एमजीएसयू के परीक्षा आवेदन पत्र दिनांक 16 नवंबर से भरे जाएगें , एबीसी आईडी बनानी होगी आवश्यक

बीकानेर , 15 नवम्बर। एमजीएसयू ने मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 एवं सेमेस्टर प्रथम दिसंबर 2023 के परीक्षा आवदेन पत्र भरने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा के अनुसार परीक्षा आवेदन दिनांक 16.11.2023 से भरे जाएगें। आवेदन पत्र भरवाने से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश विश्वविद्यालय वेबसाईट www.mgsubikaner.ac.in एवं www.univindia.com पर जारी कर दिए गए हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली की गाईडलाईन की पालना में परीक्षा आवेदन पत्र भरने से पूर्व एबीसी आई डी बनानी आवश्यक होगी। इस हेतु विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। विश्वविद्यालय विभागों एवं संबंद्धता प्राप्त समस्त महाविद्यालयों में स्नातक स्तर (बी.ए. /बी.एस.सी./बी.कॉम./बी.सी.ए./बी.बी.ए./बी.एफ.ए./बी.ए. ऑनर्स/बी.लिब./बी.पी.एड.) के समस्त परिक्षार्थियों (नियमित/स्वयंपाठी/पूर्व छात्र) की सत्र 2023-24 से परीक्षाएं सेमेस्टर प्रणाली से आयोजित होगी।

pop ronak

पूर्व वर्षों के स्नातक प्रथम वर्ष के अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी भी सेमेस्टर पद्धति से पुनः परीक्षा में सम्मिलित होगें। अभ्यर्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने के पश्चात् पांच दिवस में आवश्यक रूप से संबंधित महाविद्यालय/परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित दस्तावेजों सहित जमा करवाना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए विश्वविद्यालय वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।

CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *