विधायक सिद्धि कुमारी ने 10लाख की लागत से विकसित सहयोग पार्क का किया उद्धघाटन
हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!
विकसित होगा वार्ड तो विकसित होगा बीकानेर – सिद्धि कुमारी
बीकानेर , 5 अक्टूबर।बीकानेर पूर्व विधानसभा से विधायक सिद्धि कुमारी ने अपने अपने विधायक निधि कोष से निर्मित सहयोग पार्क, पवनपुरी का उद्धघाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा की इस अवसर पर बोलते हुवे कहा की बीकानेर के विकास की परिकल्पना तभी सम्भव है जब वार्ड का विकास होगा.
वार्ड की हर छोटी समस्या के निस्तारण के लिए क्षेत्र के लोग सजगता से कार्य कर रहें हैं ओर मेरे द्वारा राज्यसरकार की योजनाओं के तहत एवं विधायक कोष से करोड़ों के कार्य करवाये जा रहें हैं जिनमे पार्को का निर्माण , गौशाला का विकास , सड़क नाली निर्माण , पेयजल , शिक्षा , चिकित्सा क्षेत्र में सुधार के कार्य मुख्यत है भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुवे कहा की बीकानेर पुर्व के लोगों का ये सौभाग्य हैं कि यहाँ की विधायक सरल , मिलनसार है। ओर हर समय क्षेत्र के विकास, वार्डों के विकास को लेकर चिंतित हैं .
इस अवसर पर विधायक मद से करवाये जा रहे है और आने वाले समय मे भी अनेक विकास कार्य करवाए जायेंगे।इस मोके पर विधायक सिद्धि कुमारी जी का क्षेत्र के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम मे पार्षद जमनलाल गज़रा, बीसी मलिक, सुधीर टोढ़वाल, नवनीत जैन, राजेश्वर व्यास, कुणाल लिखा, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरिनारायण अचार्य व श्री मति मीना भसीन ने किया।