शांतिलाल की पत्नी की सर फोड़ कर हत्या व लूंट
चित्तौड़गढ़, 1 फ़रवरी। चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा थाना इलाके में खेत पर बने मकान में अकेली महिला की सिर फोड़कर हत्या कर दी गई। महिला का पति जब घर लौटा तो उसे खून से लथपथ पत्नी की लाश मिली।
महिला का पति शादी समारोह में अपने रिश्तेदार के घर सांवलिया जी गया हुआ था। वापस घर लौटा तो उसे पत्नी खून से सनी हुई नीचे पड़ी हुई मृत हालत में मिली। हत्यारों ने महिला के कानों के टॉप्स और कैश भी घर से चुराया। हालांकि एक टॉप्स थोड़ी दूरी पर ही मिल गया। पत्नी के मर्डर की सूचना पति ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाधिकारी सहित जाब्ता और काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।
खेत पर बना है मकान
थानाधिकारी उदयसिंह चुंडावत ने बताया कि चाकुड़ा गांव में शांतिलाल रैगर का खेत है, जहां उसने मकान भी बना रखा है। वहां वह अपनी पत्नी के साथ पिछले 3 सालों से रह रहा था।शांतिलाल बुधवार को सांवलिया जी अपने रिश्तेदार के घर एक शादी समारोह में गया हुआ था। पीछे से उसकी पत्नी चांदी बाई रैगर (50) अकेली थी। गुरूवार सुबह लगभग 11.30 बजे बाद जब शांतिलाल वापस घर लौटा, तो चांदी बाई खून से सनी हुई पड़ी थी। पास जाकर देखा तो चांदी बाई की मौत हो चुकी थी।
शांतिलाल ने तुरंत इसकी जानकारी ग्रामीण और सरपंच पति प्रकाश लोहार को दी। सूचना के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मौके पर FSL की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची और सारे सबूत जुटाए। महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
खून लगा लट्ठ पड़ा मिला
दंपती का कोई बच्चा नहीं है, इसलिए पति के शादी के समारोह में जाने के बाद महिला घर पर अकेली ही थी। महिला के कानों के टॉप्स गायब थे, लेकिन बाकी सारे गहने पहने हुए थे। इसके अलावा घर से 5000 रुपए गायब मिले। पुलिस ने बताया कि कान का एक टॉप्स वहीं पास में धूल में पड़ा हुआ मिला और एक लट्ठ भी पड़ा हुआ था, जिस पर खून भी लगा हुआ था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला के सिर पर लट्ठ से वार कर हत्या की गई है।
हर एंगल से हो रही जांच
फिलहाल थाना अधिकारी ने बताया कि हर एंगल से जांच की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि चोरी के दौरान महिला की जाग हो गई होगी। इसके बाद महिला ने चोर को पहचान लिया होगा, इसीलिए उस पर लट्ठ से वार कर दिया और अन्य गहने भी नहीं चुराए होंगे।