बीएसएनएल से जुड़े करीब आठ हजार मोबाइल कभी भी आउट गोइंग बंद हो सकती है
बीकानेर , 21 जनवरी। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से जुड़े करीब आठ हजार मोबाइल उपभोक्ताओं की कभी भी आउट गोइंग बंद हो सकती है। बीएसएनएल ने इन उपभोक्ताओं को हजारों एसएमएस भेज दिए हैं, लेकिन इन्होंने छह महीने बाद भी ईकेवाईसी नहीं करवाई है। अब बीएसएनएल ईकेवाईसी नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं की आउट गोइंग बंद करेगा। उपभोक्ताओं ने ईकेवाईसी नहीं करवाई तो उनकी इनकमिंग बंद करने के साथ ही सिम ब्लॉक कर दी जाएगी।
इसलिए ई केवाईसी को अनिवार्य किया : मोबाइल उपभोक्ताओं के साथ लगातार हो रही धोखाधड़ी को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मोबाइल उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी अनिवार्य कर दी है। ऐसा होने से मोबाइल धोखाधड़ी करने वाले उपभोक्ताओं की पहचान की जा सकेगी।
10 हजार उपभोक्ताओं ने समय रहते करवाई ई केवाईसी
बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक (विपणन) इंद्र सिंह ने बताया कि करीब 18 हजार मोबाइल उपभोक्ताओं को बीएसएनएल ने चिन्हित किया था, जिनकी ईकेवाईसी नहीं थी। इन उपभोक्ताओं को ई केवाईसी के लिए मैसेज भेजे गए, जिसमें से करीब 10 हजार उपभोक्ताओं ने ई केवाईसी समय रहते करवा ली। लेकिन अभी भी करीब आठ हजार मोबाइल उपभोक्ताओं ने ईकेवाईसी नहीं करवाई है। अब इन्हें आखिरी संदेश भिजवाए जा रहे हैं।