हॉलैंड में नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से सम्पन्न

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

गंगाशहर , 8 जून। हॉलैंड प्रवासी पड़िहारा- कोलकत्ता निवासी श्रीमान शोभा चन्द जी – कलकती देवी सुराणा के पुत्र व पुत्र वधु राकेश- एकता सुराणा के नूतन गृहप्रवेश का मंगल शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा 8 जून 2024 को भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:15 बजे उपरांत ‘जैन संस्कारक’ पवन छाजेड़, देवेन्द्र डागा, विपिन बोथरा और रोहित बैद ने ऑनलाइन विधि विधान पूर्वक मांगलिक मंत्रोचार के साथ सम्पन्न करवाया।
पवन छाजेड़ ने जैन विधि की विस्तार से विवेचना करते हुए मौजूद लोगों से अपने मांगलिक अवसरों को जैन संस्कार विधि से संपादित करने का निवेदन किया। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हुए कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

तेयुप अध्यक्ष अरुण नाहटा और जैन संस्कारक देवेन्द्र डागा ने सुराणा परिवार को नूतन गृह प्रवेश की बधाई प्रेषित की। सभी पारिवारिक जनों ने तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम परिसम्पन हुआ।

mmtc
pop ronak
Bhikharam Chnadmal 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *