एनआरसीसी को मिला राजभाषा में श्रेष्‍ठ कार्य निष्‍पादन के लिए क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्‍कार

shreecreates

बीकानेर, 18 फ़रवरी। भाकृअनुप-राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसन्‍धान केन्‍द्र (एनआरसीसी) बीकानेर को भारत सरकार गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की ओर से राजभाषा में श्रेष्‍ठ कार्य-निष्‍पादन के लिए क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्‍कार से नवाजा गया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

जेईसीसी, जयपुर में दिनांक 17.02.2025 को आयोजित मध्‍य, पश्चिम एवं उत्‍तरी क्षेत्रों का संयुक्‍त क्षेत्रीय राजभाषा सम्‍मेलन में राजस्‍थान के माननीय मुख्‍यमंत्री श्री भजन लाल जी शर्मा के कर कमलों से केन्‍द्र निदेशक डॉ.समर कुमार घोरुई को यह शील्‍ड प्रदान की गई एवं माननीय केन्‍द्रीय गृह राज्‍यमंत्री श्रीमान नित्‍यानंद जी राय द्वारा केन्‍द्र के श्री नेमीचंद बारासा, सहायक मुख्‍य तकनीकी अधिकारी (राजभाषा) को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया ।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

केन्‍द्र की इस उपलब्धि पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए निदेशक डॉ.समर कुमार घोरुई ने सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई संप्रेषित की तथा प्रोत्‍साहित करते हुए कहा कि सभी के समन्वित कार्यों के परिणाम स्‍वरूप ही केन्‍द्र को यह गौरव प्राप्‍त हुआ है तथा इससे सभी को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में राजभाषा हिन्‍दी के अधिकाधिक प्रयोग हेतु प्रेरणा मिल सकेगी ।

इस सम्‍मेलन में सहभागी रहे केन्‍द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी (राजभाषा) डॉ.राकेश रंजन ने कहा कि राजभाषा विभाग द्वारा भाकृअनुप-राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसन्‍धान केन्‍द्र को राजभाषा में श्रेष्‍ठ कार्य निष्‍पादन के लिए ‘क’ क्षेत्र में कार्यालय (50 से अधिक स्‍टाफ संख्‍या वाले) की श्रेणी में द्वितीय राजभाषा पुरस्‍कार एवं एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

सम्‍मेलन के इस अवसर पर उप मुख्‍यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा, जयपुर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, केन्‍द्रीय राजभाषा विभाग की सचिव श्रीमती अंशुली आर्या, संयुक्‍त सचिव डॉ.मीनाक्षी जौली, प्रख्‍यात साहित्‍यकार डॉ. इंदुशेखर तत्‍पुरुष आदि गणमान्‍य मौजूद रहे । केन्‍द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री अखिल ठुकराल ने भी इस राजभाषा सम्‍मेलन में भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *