बसंत पंचमी पर विद्यालयों कॉलेज कार्यालय संस्थाओं घरों आदि में मां सरस्वती की दिव्य व विशेष तस्वीरो का वितरण शुरू

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

 

एक साथ इग्यारह स्थानों पर हुवा वितरण शुभारंभ समारोह

L.C.Baid Childrens Hospiatl

शनिवार ,10 फ़रवरी। अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण विद्यालयों कॉलेज कार्यालयों सामाजिक स्वयं सेवी संस्थाओं घरों हेतु शुरू हुवा। पंच मंदिर धनिनाथ गिरी मठ कोटगेट बीकानेर में मुख्य वितरण केंद्र स्थापित किया गया। सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 तक तथा सांयम 3.00 से रात्रि 8.00 बजे तक तस्वीरो का निःशुल्क वितरण शुरू हुवा इसके अलावा शहर/ ज़िले में 51 वितरण केंद्र बनाये गए है।

mona industries bikaner

भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन श्री विप्र महासभा श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ द्वारा मां सरस्वती की 51000 हज़ार तस्वीरो को अभिमंत्रित कर निःशुल्क रूप से वितरित करने के मुख्य शुभारंभ समारोह धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में हुवा। अनुष्ठान में समर्पित सनातन जागृति व पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन, अधिष्ठाता श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) दंडीस्वामी श्री ब्रह्माश्रम जी वेद शास्त्री पंडित प्रकाश शर्मा पुजारी शिव शंकर सेवग ने मां सरस्वती का वैदिक मंत्रोचार से विशेष पूजन कर अभिमंत्रित तस्वीरो के वितरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भवानी पुजारी गणेश लाल व्यास , सरस्वती भार्गव, रजत दाधीच, शंकर लाल जोशी, लीलाधर आसोपा सहित उपस्थित महिलाओं पुरुषों ने पूजन किया। तत्पश्चात् उपस्थित महिला पुरुषों को सरस्वती माता की अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरो का वितरण शुरू किया गया पूजन व दर्शन किया जा रहा है सवा लाख मंत्रों से सरस्वती माताजी की तस्वीरो को वितरण 10 फ़रवरी से लगातार जारी रहेगा जो पहले आओ पहले पाओ के अनुसार होगा।

इसके अलावा लक्ष्मीनाथ मंदिर में मुख्य पुजारी गोरी शंकर सेवग , गायत्री मंदिर नत्थूसर गेट में पुजारी बाबा बुलाकी दास ओझा, नत्थूसर गेट के अंदर कर्मकांड भास्कर पंडित नथमल पुरोहित ,श्री राम मंदिर एम एम ग्राउंड में प्रेम रतन व्यास , गणेश लाल व्यास, योगेश बिस्सा शिव मंदिर मुरलीधर व्यास नगर ,सत्यनारायण मंदिर पारीक चौक में किशन पारीक ,श्री राम मंदिर गोतम भवन गंगाशहर नारायण शर्मा , नलिन सारवाल शिव मंदिर जय नारायण व्यास कॉलोनी , मुख्य पुजारी व सेवा समिति के उम्मेदसिंह राठौड़ नागणेचीजी मदिर , बंशीलाल शर्मा गायत्री प्रसाद शर्मा गायत्री मदिर गोगागेट शंभुलाल तिवाड़ी, हनुमान मंदिर बागड़ी मोहल्ला आदि ने स्थानों से अभिमंत्रित तस्वीरो के वितरण का शुभारंभ हुवा।

सह प्रभारी गणेश लाल व्यास ने बताया कि अभिमंत्रित तस्वीरे बसंत पंचमी पर विद्यालयों , कॉलेज, कार्यालयों , घरों में पूजन व उत्सव मनाने हेतु निःशुल्क रूप से 10 फ़रवरी से वितरित की जा रही है इस हेतु मुख्य वितरण केंद्र धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर मुख्य वितरण केंद्र बनाया गया गया इसके अलावा ज़िले में विभिन्न 51 स्थानों पर वितरण केंद्र बनाये गए है।

बसंत पंचमी महोत्सव का मुख्य समारोह 14 फ़रवरी 2024 को प्रातः 9.00 बजे से सरस्वती माताजी मंदिर जुबिली नागरी भंडार स्टेशन रोड बीकानेर में सरस्वती माताजी के पूजन, भोग, कॉपी ,कलम के पूजन के दिव्य व विशेष अनुष्ठान के साथ होगा। इस दिवस पूजन की गई कॉपी कलम बच्चों को वितरित की जायेगी साथ ही भोग का प्रसाद व सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित सरस्वती माताजी की तस्वीरे वितरित की जायेगी। शहर/ज़िले के विभिन्न मंदिरों में क्षेत्र के सनातन धर्मावलम्बियों की भागीदारी के अनुसार सरस्वती माताजी कॉपी कलम पूजन के विशेष अनुष्ठान होंगे विद्यालयों कॉलेज कार्यालयों घरों में भी अभिमंत्रित तस्वीरो का पूजन व उत्सव के अनुष्ठान होंगे

आयोजन प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया कि अनुष्ठान में समर्पित व 11 वा चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 वा सावन मास पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच (अधिष्ठाता श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ , अधिष्ठाता व एराष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ) की अगुवाई में यह अनुष्ठान संवत् 2080 के शेष चार माह में आने वाले विशेष पर्वो पर दिव्य व विशेष अनुष्ठान आहूत किए जाने की शृंखला के अन्तर्गत बसंत पंचमी महोत्सव के अन्तर्गत 14 फरवरी 2024 को विविध अनुष्ठान के अन्तर्गत हो रहा है।

सह प्रभारी शंकर लाल जोशी व कैलाश ओझा ने बताया कि विशेष सनातन पर्वों के अनुष्ठान हेतु जारी कलेण्डर के अन्तर्गत बसंत पंचमी महोत्सव का अनुष्ठान 14 फ़रवरी 2024 के अवसर पर विविध अनुष्ठान के साथ होगा सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण भी होगा। इसी दिन शहर/ज़िले के विद्यालयों कॉलेज आदि में अभिमंत्रित तस्वीरो का पूजन होगा। विभिन्न मंदिरों में विशेष अनुष्ठान होंगे तथा अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण प्रसाद के साथ होगा बच्चों को पूजा की गई कॉपी व कलम भी वितरित की जायेगी सनातन धर्मावलम्बियों द्वारा अपने नज़दीक स्थित मंदिरों विद्यालयों कॉलेज कार्यालयों घरों आदि में अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरो के पूजन के साथ अनुष्ठान होंगे

सह प्रभारी गिरिराज रतन तिवाड़ी व प्रेम नारायण व्यास ने बताया कि अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण समारोह 10 फ़रवरी 2024 को संतों के सान्निध्य में शुरू होगा। आहूत होने वाले वितरण समारोह में मंदिरों विधालयो कॉलेज कार्यालयों घरों में पूजन हेतु अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरे संतों के करकमलों से भेंट होगी। इसके पश्चात ज़िले के विभिन्न निर्धारित स्थानों से अभिमंत्रित तस्वीरे वितरित की जाएगी।
राजेंद्र आचार्य ने बताया कि इग्यारवे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41वे श्रावण मास पूजन अनुष्ठान में दिव्य व विशेष अनुष्ठानो में सवा सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित की गए विभिन्न देव चित्र को आकर्षक एकल फोटो फ़्रेम में सजाया गया। जो फ़ोटो फ़्रेम सनातन धर्मावलम्बियों को अपने घरों में पूजन दर्शन हेतु दिये जा रहे है। संतों का सानिध्य रहा – चातुर्मास अनुष्ठान में विभिन्न संतो का सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त हुवा

152 दिवस का दिव्य एवं भव्य अनुष्ठान ने बीकानेर के सनातन धर्म में नया इतिहास लिखा है। जो हर बीकानेर वासी हेतु गर्व की बात हुई है। जिले / शहर के 108 मंदिरों में पूजन अनुष्ठानो के साथ गणेश जी शिव दरबार राधा कृष्ण राम दरबार हनुमान जी दुर्गा माता दधीमती माता जी विष्णु के दस अवतार लक्ष्मी माता जी की नो देवी देवताओं की सवा सवा लाख मन्त्रों से 11000 व 21000 प्रतिमाओं को अभिमंत्रित करवा करके निःशुल्क वितरण किया गया प्रतिदिन दिव्य अनुष्ठान होना अनुपम ईश्वरीय कृपा रही है।

यह अनुष्ठान सनातन जागृति एवम् सनातन पर्वों को पारंपरिक रूप से सभी सनातन धर्मावलम्बियों की सामूहिक उपस्थिति व सहभागिता के पावन से उद्देश्य से पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा पिछले 41 वर्षों से लगातार किया जा रहा है।

shree jain P.G.Collegeथार एक्सप्रेसCHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *