आमजन की मांग पर उरमूल डेयरी ने अपने निःशुल्क दूध जांच अभियान तिथि को आगे बढ़ाया

shreecreates

बीकानेर,17 फरवरी। राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि.(आरसीडीएफ) जयपुर के निर्देशानुसार उरमूल डेयरी बीकानेर के विपणन व गुण नियंत्रण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “दूध का दूध और पानी का पानी-शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान पूर्व में निर्धारित तिथि 17 फरवरी थी, परन्तु आमजन की मांग पर अब यह अभियान 20 फरवरी तक चलेगा। जांच शिविर में आम उपभोक्ताओं के घर आने वाले खुले दूध की मशीनों और जांच किट स्ट्रिप्स के माध्यम से शुद्धता की जांच कर मौके पर ही परिणाम रिपोर्ट राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के विषय विशेषज्ञ शुभम गुलाटी द्वारा दूध के विषय में तथा मिलावटी दूध उपभोग से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से बताकर आमजन को नकली व मिलावटी दूध से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के प्रति स्थानीय उरमूल डेयरी द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

यह अभियान अब आगामी 20 फरवरी तक चलेगा

pop ronak

उरमूल डेयरी के एमडी बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर में अब तक कुल 551 दूध के सैम्पल आए, जिनमें से केवल 80 सैम्पल पास हुए।शेष सभी सैम्पल फैल पाए गए।फैल हुए सैम्पल में बड़ी मात्रा में पानी की मिलावट उसके बाद आरारोट, यूरिया, शैम्पू, सर्फ, केमिकल्स इत्यादि की मिलावट भी पाई गई है।अगला दूध जांच शिविर शिवबाड़ी चौराहा स्थित सरस बूथ संख्या-975 पर आयोजित होगा।

आज ग्राम पंचायत उदासर आर्मी गेट के सामने स्थित डेयरी बूथ पर शिविर लगाया गया, जिसमें बूथ संचालक योगेन्द्र सिंह थैलासर,फौजी श्यामवीर सिंह राघव आदि ने भी अभियान में सहयोग दिया।
उरमूल डेयरी की तरफ से दूध जांच करवाने वाले उपभोक्ताओं को उरमूल डेयरी की ओर से फ्री गिफ्ट हैम्पर,कैमल मिल्क आदि दिया जाता है।साथ ही कैमल बिस्कुट सैम्पल टैस्ट करवाया जाता है।
उपभोक्ताओं ने उरमूल डेयरी के इस जनजागरूकता अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि चलायमान जांच होनी चाहिए जिससे डोर टू डोर जांच हो सके। हमें पता ही नहीं चला कि हम लोग मिलावटी दूध पी रहे हैं,टेस्टिंग के बाद ही पता चला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *