जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शानदार जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

चूरू, 28 सितम्बर। पेगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर चूरू जिला मुख्यालय स्थित मोहल्ला चेजारान, मोहल्ला लुहारान, मोचीवाड़ा की ओर से संयुक्त रूप में शानदार जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया, जिसमें तीनों मोहल्लो के मोहल्लेवासियों ने शानदार जुलूस-ए-मोहम्मदी मोहल्ला चेजारान एवं लुहारान से रवाना होकर मोहल्ला तेलियान में बड़े जुलूस-ए-मोहम्मदी में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर मस्जिद चेजारान के इमाम मौलाना मोतिउर रहमान, मस्जिद लुहारान, के इमाम मौलाना इकबाल, मोलाना आरिफ रजा, राजकीय लोहिया महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शमशाद अली, कौम चेजारान के सदर अख्तर अली चेजारा, सचिव अब्बास अली चेजारा, उस्मान गनी चेजारा, इकबाल सिसोदिया, इलियास सिसोदिया, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, मोहम्मद अली राणा, आरिफ भाटी, अल्ताफ रंगरेज, मुस्ताक लुहार, अजु लुहार, मोबदीन लुहार, कालू अनार दिन, महबूब लुहार, जमील लुहार, आरिफ लुहार, अन्नार दिन लुहार, नदीम लुहार, सलाऊद्दीन लुहार, अमजद लुहार, मोहम्मद आरिफ लुहार, जाकिर हुसैन, जाफर रंगरेज, रफीक रंगरेज, सालिक रंगरेज, फारूक रंगरेज, आरिफ सिसोदिया, खुर्शीद, कासम, नजमुद्दीन, फैसल, साहिल, इमरान, इलियास राणा, तौफीक, तनवीर, रसीद, अल्ताफ सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे |

khaosa oct 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *