तनाव प्रबंधन विषय पर एक प्रेरणात्मक व्याख्यान माला का आयोजन


बीकानेर , 13 दिसम्बर। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा ”तनाव प्रबंधन विषय पर एक प्रेरणात्मक व्याख्यान“ माला का आयोजन श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज दिव्य ज्योति जागृित संस्थान द्वारा तनाव प्रबंधन विषय पर एक प्रेरणात्मक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम में साध्वी प्रजिता भारती जी, प्रचारक दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, नई दिल्ली, साध्वी गोपिका भारती जी, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, बीकानेर एवं मोहन सुराणा, जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, बीकानेर उपस्थित थे। कार्यक्रम में साध्वी प्रजिता भारती ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान मैं युवा पीढ़ी में बढ़ते तनाव के परिमाणस्वरूप आत्महत्या जैसी बढ़ती हुई समस्या को आध्यात्मिक ज्ञान से जोड़ते हुए योग और प्राणायाम के द्वारा अपने स्वयं को तनाव मुक्त करें।


इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने विद्यार्थियों को मानसिक रूप से नकारात्मक विचारों को दूर करते हुए अपने जीवन में सकरात्मक विचारों को अपनाकर तनाव मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा अतिथियों को समृति चिन्ह भेंट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतपाल मेहरा ने किया।