राजराजेश्वरीनगर में जैन संस्कार विधि से तप संपूर्ति अनुष्ठान

khamat khamana

बेंगलुरू , 23 सितंबर। तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर द्वारा श्रीमती ज्योति संचेती धर्मपत्नी सुशील संचेती की 11 की तपस्या के उपलक्ष्य में तप संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि से उनके निवास स्थान बेल्लांदुर बेंगलुरू में करवाया गया। संस्कारक आशीष सिंघी एवं सहसंकारक संपत चावत ने नवकार मंत्र से इसकी शुरुआत की तत्पश्चात विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ बहुत ही सरल तरीके से इस अनुष्ठान को संपन्न करवाया। तेयुप अध्यक्ष विकाश छाजेड़ ने तपस्विनी बहन की तपस्या की सुखसता पूछते हुए उनके स्वास्थ्य के प्रति मंगल कामना की। उन्होंने पधारे हुए सभी जनों से जैन संस्कार विधि को ज्यादा से ज्यादा अपनाने हेतु प्रेरणा दी। परिवार से सुशील संचेती ने तेरापंथ युवक परिषद द्वारा जैन संस्कार विधि से करवाए गए इस कार्य की सराहना की और कहां कि इस तरह जैन संस्कार विधि से तब स्पूर्ति अनुष्ठान करवाकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने आगे भी होने वाले मांगलिक कार्यों को जैन संस्कार विधि करने का आश्वासन दिया। तपस्विनी ज्योति संचेती ने एक साल तक शनिवार सांय 7 से 8 सामायिक करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष विकाश छाजेड़ , उपाध्यक्ष विक्रम मेहर एवं प्रबुद्ध विचारक सुशील भंसाली उपस्थित थे। आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष विक्रम मेहर ने किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *