जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर कार्यालय की छत से गिरा प्लास्टर

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
  • टपक रहा बरसात का पानी

बीकानेर , 16 अगस्त। बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा जिला है और नगर निगम के दायरे में आता हैं,अब तो नगर विकास न्यास को भी नगर प्राधिकरण बना दिया गया हैं,लेकिन बीकानेर की सरकारी इमारतों भवनों और सड़कों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं। पुराना कचहरी परिसर भवन की छत्ते तो पहले ही बरसात में रिस रही थी अब तो आलम यह है की इससे कलेक्टर कार्यालय तक अछूता नहीं रहा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

गुरुवार शाम से चल रही बरसात ने आज कलेक्टर कार्यालय की भी पोल खोल दी। आज जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर सभागार के बाहर बरामदे की छत से लगातार पानी टपक(रिस) रहा था और छत का प्लास्टर तक नीचे गिर रहा था।

mmtc
pop ronak

जन सुनवाई में आए लोगो को बच बच के इधर उधर कोनो में दीवारों के सहारे बैठने को मजबूर होना पड़ रहा था। बीकानेर सिटीजन एसोशिएसन के एडवोकेट हनुमान शर्मा जब जन सुनवाई में अपने परिवाद लेकर पहुंचे तो उनको वहां कलेक्टर बरामदे की छत से पानी रिसता हुआ दिखा जिसे उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

एडवोकेट शर्मा ने बताया की जब जिला प्रशासन के भवनों की यह हालत है,वहां सुधार नहीं हो रहा तो आमजन की समस्याओं का क्या सुधार होगा।

Bhikharam Chnadmal 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *