लोकप्रिय सखा वरिष्ठ कवि चन्द्रशेखर जोशी का निधन

बीकानेर ,15 जनवरी। ‘एक शाम सखा सागर में’ जैसी महत्वपूर्ण कविता-संग्रह के वरिष्ठ कवि- संस्कृतिकर्मी सखा संगम के संस्थापक चेयरमैन चन्द्रशेखर जोशी का सोमवार को निधन हो गया । वे हिन्दी-राजस्थानी – संस्कृत के विद्वान लेखक और ज्योतिष शास्त्र के जानकार थे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

जोशी के सुपुत्र शशि शेखर जोशी ने बताया कि कविवर चन्द्रशेखर जोशी को सोमवार सुबह हल्का दर्द महसूस हुआ और एक उल्टी होने से तुरंत रानी बाजार स्थित अपेक्स अस्पताल मे भर्ती किया गया । अस्पताल में कुछ समय पश्चात ईलाज के दौरान चन्द्रशेखर जोशी ने अंतिम सांस ली।

mmtc
pop ronak

युवा और वरिष्ठ साहित्यकारों को वह सदैव प्रोत्साहित करते थे। चन्द्रशेखर जोशी कला,साहित्य और संस्कृति के साथ संगीत प्रिय व्यक्ति थें । उन्होंने अपने मित्रों को सक्रिय बनाए रखने के उद्देश्य से सखा संगम की स्थापना की थी। शहर में वे लोकप्रिय सखा थे, वह सदैव सबको साथ लेकर चलते थे, बीकानेर शहर में सखाओं में अपनत्व का भाव पैदा करना, प्रत्येक सखा का स्वागत सम्मान करना और मिलन कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रशेखर जोशी ने सखा संगम के माध्यम से की थी। जोशी बरसों-बरस जिला तैराकी संघ के सचिव और अध्यक्ष एवं राजस्थान तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रहे।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

उनका अनेक संस्थाओं से गहरा संबंध रहा यथा सादूल राजस्थानी रिसर्च इन्स्टीट्यूट, संगीत भारती , मुक्ति संस्था , शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, एकलव्य तीरंदाजी संस्थान सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी रहे।

सोमवार को दोपहर बाद चौखूटी स्थित शमशान गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। शवयात्रा में साहित्यकार मधु आचार्य, कवि-कथाकार कमल रंगा,राजाराम स्वर्णकार, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सचिव शरद केवलिया, विप्लव व्यास, प्रेम नारायण व्यास, वरिष्ठ शिक्षाविद अजय पाल सिंह शेखावत, रमेश आचार्य, सोहनलाल जोशी, सखा संगम के अध्यक्ष एन. डी.रंगा,बाल कल्याण समिति के सदस्य जन्मेजय व्यास, वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र आचार्य, शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष,खूमराज पंवार, भाजपा नेता पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगा, वरिष्ठ एडवोकेट लक्ष्मीकांत रंगा, सामाजिक कार्यकर्ता रुप किशोर व्यास,रामेश्वर जोशी, शिवकुमार थानवी,मोहनलाल जोशी,बृजमोहन आचार्य, नटवर लाल जोशी, रंगकर्मी रामसहाय हर्ष, अभिषेक आचार्य, संस्कृतिकर्मी भंवर लाल व्यास, ज्योति प्रकाश रंगा,तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी, सहित अनेक गणमान्य लोग शवयात्रा में शामिल हुए।

उनके निधन का समाचार सुनकर देशभर के रचनाकारों ने फोन ,सोशल मिडिया से संवेदना प्रकट कर रहे है। थार एक्सप्रेस जैन लूणकरण छाजेड़ ने कहा कि एक सज्जन व्यक्ति अलविदा कह गए , परिवार के मित्र थे। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *