अणुव्रत समिति और एलिफेंट गेट पुलिस स्टेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम
हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!
चालकों को अनुशासित होकर वाहन चलाने की दी प्रेरणा
चेन्नई , 7 अक्टूबर। अणुव्रत समिति, चेन्नई और C-2 एलीफेंट गेट पुलिस स्टेशन के सयुंक्त तत्वावधान में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अन्तर्गत छठा दिवस अनुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
अणुव्रत समिति चेन्नई अध्यक्ष ललित आंचलिया, इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस लॉ एंड ऑर्डर पुष्पराज, इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस ट्रैफिक जाहिर हुसैन ने वाहन चालकों को रोककर वाहन चलाने के ट्रैफिक नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी और संकल्पित कराया। अणुव्रत समिति द्वारा बिना हैलमेट वाले वाहन चालकों को हैलमेट भेंट किये। मंत्री स्वरूप चन्द दाँती ने बताया कि इस कार्यक्रम की रुपरेखा में निर्मला छल्लाणी, वंसतराज छल्लाणी के साथ समिति सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। यात्रियों को खाना भी खिलाया गया। अच्छी संख्या में पुलिस अधीक्षक, कर्मी, आम जनता उपस्थित रही।