रोटरी क्लब बीकानेर आध्या द्वारा डीपीआईएस स्कूल में शिविर का आयोजन

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

बीकानेर , 1 जुलाई। रोटरी क्लब बीकानेर आध्या द्वारा डीपीआईएस स्कूल में त्वचा, आंख, और दांतों की जांच और सीपीआर प्रदर्शन शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें 100 बच्चों की आंखों की जांच डॉ चंचल गुप्ता और 75 बच्चों की दांतों की जांच डॉ निष्ठा अग्रवाल द्वारा की गईं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

रोटरी क्लब बीकानेर आध्या अध्यक्ष प्रियंका बैद ने बताया कि बच्चों को त्वचा की देखभाल कैसे करे विषय पर डॉ सौरभ अग्रवाल ने समझाया और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सीपीआर का प्रदर्शन भी सिखाया गया। इस कार्यक्रम का समन्वय रोटेरियन अनुश्री विजय और भवन राजवानी द्वारा किया गया था।

mmtc
pop ronak
Bhikharam Chnadmal 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *