गंगाणा वीरा केंद्र द्वारा सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम

गंगाशहर , 11 अक्टूबर। महावीर इंटरनेशनल गंगाणा वीरा केंद्र ने सरकारी अस्पताल उदय रामसर में एवं अभिनव पब्लिक स्कूल, सरस्वती नगर, रीको रोड नंबर 8, में बच्चियों को सेनेटरी पैड का वितरण किया तथा वीरा केंद्र की अध्यक्ष रक्षा बोथरा ने इसके बारे में बच्चियों को मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर सचिव वीरा सरिता नाहटा, उपाध्यक्ष वीरा सुमन छाजेड़, वीरा सरिता आंचलिया, वीरा शर्मिला चौरड़िया, वीरा राजश्री कच्छावाह, वीरा मोहिनी चोपड़ा, वीरा अंजू गुलगुलिया, वीरा अंजू बोथरा मंजू गुलगुलिया एवं जतनी देवी भूरा आदि उपस्थित रहीं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *