स्काउट गाइड दिव्यांग मतदाता मित्र वॉलिंटियर प्रशिक्षण शिविर संपन्न
हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!
बीकानेर , 24 नवम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर के तत्वाधान में एक दिवसीय स्काउट गाइड दिव्यांग मतदाता मित्र वॉलिंटियर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त महेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि शिविर में एलडी पवार अतिरिक्त निदेशक सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग ने स्काउट गाइड को 25 नवंबर को आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की सहायता करने हेतु प्रशिक्षण दिया। शिविर में स्काउट गाइड को प्रशिक्षकों के माध्यम से व्हीलचेयर ऑपरेट करना एवं साइन लैंग्वेज का प्रशिक्षण दिया गया जिससे कि उन्हें दिव्यांग मतदाताओं की सहायता करने में आसानी हो।
सी ओ गाइड ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार बीकानेर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में बूथ पर स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स लगाए गए हैं जो 25 तारीख को जरूरतमंद मतदाताओं को मतदान के लिए सहायता करेंगे। इस अवसर पर स्काउटर श्रीवल्लभ पुरोहित , हर्षित स्वामी , विजय सिंह राठौड़ , राजेश गुप्ता, योगेश स्वामी, मुकेश कुमार पांडे उपस्थित रहे।