श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के बच्चों का राज्य स्तर पर चयन

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

शिक्षकों व विद्यार्थियों ने जताई खुशी

उदयरामसर\ बीकानेर , 26 सितम्बर । 67 वीं जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का प्रथम चरण संपन्न हो चुका है। 17 वर्षीय नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरसिंगसर में हुआ। जिसमें विद्यालय की छात्रा खिलाड़ी दिव्या रामावत ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उसका चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता हेतु किया गया है।

इसी तरह 67 वीं जिला स्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन एल.एन.सी. उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्रा दीपिका चौहान ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान तय किया। विद्यालय की छात्रा गुंजन ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

खिलाड़ियों के आज विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य रतनलाल छलाणी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका प्रियंका चौधरी सहित सभी स्टाफ, विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यार्थियों ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की।

khaosa oct 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *