बीकानेर जिले से दस स्वसंसेवकों का एडवेंचर कैम्प हेतु चयन

shreecreates

बीकानेर , 17 नवम्बर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम की स्वयंसेवक गायत्री सारण एवं इकाई चतुर्थ की स्वयंसेवक रुखसार बानो व संगीता सुथार का अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स, नारकंडा, हिमाचल प्रदेश स्थित संस्थान में भारत सरकार दारा आयोजित किए जाने वाले एडवेंचर कैम्प हेतु चयन किया गया है ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

यह दस दिवसीय एडवेंचर कैंप 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा ।गायत्री सारण, बी. ए . तृतीय वर्ष, संगीता सुथार, बी . कॉम . तृतीय वर्ष व रुखसार बानो, बी. एस सी द्वितीय वर्ष की स्वयंसेविका है। बीकानेर जिले से दस स्वसंसेवकों का चयन इस कैम्प हेतु किया गया है।

pop ronak

यह दल कार्यक्रम अधिकारी डा. केसरीमल के नेतृत्व में कार्य करेगें। प्राचार्य डॉक्टर नंदिता सिंघवी, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ मंजू मीणा, जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डा. सत्यनारायण जाटोलिया, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी, डॉ हिमांशु काण्डपाल, श्रीमती अंजू सांगवान एवं श्रीमती सुनीता बिश्नोई ने स्वयंसेवकों को आगामी एडवेंचर कैम्प हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *