श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र अमन को मिला स्वर्ण पदक
बीकानेर , 30 नवम्बर। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र अमन ने अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के अंतर्गत (Best Physique) प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्पर्धा 59 से 65 किलोग्राम में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
खेल अधिकारी अनिल तंवर ने बताया कि यह प्रतियोगिता 19 नवम्बर को श्री नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय, बीकानेर राजस्थान में आयोजित की गई। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शिवराम सिंह झाझड़िया ने छात्र अमन को इस उपलब्धि पर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ़.राजेन्द्र चौधरी ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी।