सिद्धि कुमारी का देवदर्शन कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की

khamat khamana

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!


संतो के साथ बीकानेर की जनता चौथी बार मुझे आशीर्वाद देगी– सिद्धि कुमारी।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर , 24 अक्टूबर। बीकानेर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धि कुमारी ने आज जूनागढ़ गणेश मंदिर में दर्शन कर अपनी देवदर्शन यात्रा की शुरुवात करते हुए अपने चुनाव प्रचार की शुरुवात की। मिडिया प्रभारी मनीष सोनी ने बताया भाजपा कार्यालय से सुबह कार्यकर्ताओ के साथ विधायक सिद्धि कुमारी ने आज जूनागढ़ गणेश मंदिर में पूजा कर अपनी देव दर्शन यात्रा की शुरुवात कर लक्ष्मीनाथ मंदिर, नागणेची माता मंदिर, लालेश्वर महादेव शिवबाड़ी मंदिर, राम झरोखा कैलाश धाम, आचार्य तुलसी समाधि स्थल के दर्शन कर संतो का आशीर्वाद लिया। विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा संतो का मेरे परिवार पर विशेष स्नेह सदेव रहा है मेरी दादीसा मेरी मां के साथ संत समाज का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा। संतो व बीकानेर की जनता के आशीर्वाद से में तीन बार विधायक बनी और चौथी बार भी जीत हमारी होगी।
आज की देवदर्शन यात्रा में आनंद सिंह भाटी, सुमन छाजेड़, जेठमल नाहटा, नरसिंह सेवक, अजय खत्री, गजेंद्र सिंह राठौड़, भोम सिंह भाटी, भारती अरोड़ा, राजाराम सीगड़, नरेश गोयल, पूजा मोहता, स्वरूप सिंह राठौड़, शिव सोनी, नखत सिंह, चतर सिंह, भारती अरोड़ा, सरिता नाहटा, कमल गहलोत, शिखर चंद डागा, पवन चांडक, गोपाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, गजेंद्र भाटी, देवरूप सिंह भोजास, पुनीत शर्मा, फारुख चौहान, जमनलाल गजरा, प्रमोद सिंह शेखावत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *