जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम तप संपूर्ति अनुष्ठान

गंगाशहर , 27 सितम्बर। निवासी श्रीमती चंदा देवी दानचन्द पुगलिया कि सुपुत्री निकिता पुगलिया के 15 की तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान हुआ।
जैन संस्कार विधि द्वारा पारिवारिकजन की उपस्थिति में जैन संस्कारक भरत गोलछा और विनीत बोथरा ने उत्साहवर्धक जैन मंत्रोच्चार से संपादित करवाया।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई तत्पश्चात संस्कारकों ने तपस्वी बहन द्वारा मंगल भावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवाई जिसकी साक्षी में जैन संस्कार विधि के सारे मांगलिक कार्यक्रम संपादित होते है।
जैन संस्कारक भरत गोलछा ने जैन संस्कार विधि की महत्वपूर्ण जानकारी से सभी को अवगत करवाया और तप की अनुमोदना की।
इस कार्यक्रम के दौरान कन्या मंडल गंगाशहर कि सक्रिय सदस्य महक बोथरा व पुगलिया परिवार और उनके पारिवारिक जन उपस्थित रहे। तेयुप-गंगाशहर की तरफ से पुगलिया परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मलिका के 8 की तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि से सम्पन्न

pop ronak

गंगाशहर , 27 सितम्बर। श्रीमती सुमन प्रदीप कुमार गुलगुलिया कि सुपुत्री मलिका के 8की तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि द्वारा पारिवारिकजन की उपस्थिति में जैन संस्कारक विनीत बोथरा ने उत्साहवर्धक जैन मंत्रोच्चार से संपादित करवाया। इस कार्यक्रम मे तेयुप गंगाशहर के संगठन मंत्री रोहित बैद सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई तत्पश्चात संस्कारकों ने तपस्वी बहन द्वारा मंगल भावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवाई जिसकी साक्षी में जैन संस्कार विधि के सारे मांगलिक कार्यक्रम संपादित होते है।
जैन संस्कारक विनीत बोथरा ने जैन संस्कार विधि की महत्वपूर्ण जानकारी से सभी को अवगत करवाया और तप की अनुमोदना की।
इस कार्यक्रम के दौरान गुलगुलिया परिवार और उनके पारिवारिक जन उपस्थित रहे।
तेयुप-गंगाशहर की तरफ से गुलगुलिया परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।

CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *