देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ तीर्थ अभियान जन आंदोलन बन गया – सिद्धि कुमारी

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

बीकानेर, 21जनवरी। समाज़ का हर वर्ग स्वच्छ तीर्थ अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहें है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर मंदिरो का सफाई अभियान का समापन बीकानेर पूर्व की विधायिका सिद्धि कुमारी ने गुफा मंदिर को साफ कर किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

इस अवसर पर समिति से जुड़े लोगो ने बताया कि गुफा मंदिर सेवा समिति का सफाई अभियान मकर सक्रांति से गुफा मंदिर में चल रहा था। इस अभियान में पूरे मंदिर को सर्फ से धोना,मंदिर में टूट फुट ठीक कर उस पर रंग पेंट करना। गुफा मंदिर के हर्ष जग्गी ने बताया कि इस 9 दिवस के सफाई अभियान में सतीश शर्मा, दीपक गुप्ता, महिंद्र कट्टा, जयेश,गौरव,अनिल तिवाड़ी,आनंद पारीक व राजीव नैयर ने सेवा दी।इस अभियान में महावीर रांका, यशपाल नागपाल,सुभाष दाधीच,जमनलाल गजरा, प्रमिला गौतम,नारायण मोदी,सनी पंडित,मोदी जी व नरसिंह सेवक ने सहयोग किया।

pop ronak

खेरपुर भवन में महावीर रांका द्वारा रामदरबार श्रृंगार व झांकी महोत्सव का आयोजन

बीकानेर, 22 जनवरी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसको लेकर पूरे भारतवर्ष में उत्साह का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में 22 जनवरी को बीकानेर शहर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सर्किट हाउस के पास खेरपुर भवन में बीजेपी नेता व समाजसेवी महावीर रांका द्वारा रामदरबार श्रृंगार व झांकी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा जो रात्रि 10 बजे तक लगातार चलेगा। शाम सात बजे आरती होगी। महावीर रांका ने शहरवासियों से सपरिवार इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल मॉडर्न मार्केट ने किया अनुरोध

बीकानेर , 21 जनवरी। कल अयोध्या मे 500 वर्ष बाद श्रीराम जी पधार रहे हैं। 14 वर्ष बाद जब श्री राम पधारे थे तब अयोध्या मे दीपावली मनाई गई थी। आज 500 साल बाद श्रीराम अपने घर मे पधार रहे हैं , इसलिए पूरे देश में दीपावली की तरह खुशियां मनाई जानी चाहिए इसके लिए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल मॉडर्न मार्केट ने सभी व्यापारी बंधुओ से निवेदन किया है कि वह जिसमे उनको खुशी मिले उस हिसाब से दीपावली मनाएं।
अगर व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सभी घरवालों के साथ दीपावली मनाना चाहता है,तो बहुत बढ़िया है। अगर किसी कारणवश उसके प्रतिष्ठान को बंद करने में परेशानी है तो वह अपने सभी कर्मचारी एवं ईस्ट मित्रों के साथ दीपक जलाकर एवं मिठाई बांटकर अपने प्रतिष्ठान पर दीपावली मनाएं एवं रामलला का स्वागत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *