जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शानदार जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन
चूरू, 28 सितम्बर। पेगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर चूरू जिला मुख्यालय स्थित मोहल्ला चेजारान, मोहल्ला लुहारान, मोचीवाड़ा की ओर से संयुक्त रूप में शानदार जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया, जिसमें तीनों मोहल्लो के मोहल्लेवासियों ने शानदार जुलूस-ए-मोहम्मदी मोहल्ला चेजारान एवं लुहारान से रवाना होकर मोहल्ला तेलियान में बड़े…