श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ : कृष्ण -रूक्मणी विवाह प्रसंग सुन झूम उठे श्रोता

नत्थूसर गेट के अंदर स्थित पूना महाराज की कोटड़ी में चल रही है कथा में उमड़ रहे भक्तगण, गुरुवार को होगी पुर्णाहुति।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर , 3 जनवरी। नत्थूसर गेट के अंदर स्थित पूना महाराज की कोटड़ी में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में आज सातवें दिन भगवान कृष्ण और रूक्मणी विवाह प्रसंग सुनाया गया। कथावाचक अरुण कृष्ण व्यास के मुख से इस प्रसंग को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए और प्रभु भक्ति में लीन हो गए।
आयोजनकर्ता भानु प्रकाश व्यास बैंगलुरू वालों ने बताया कि कल यानि गुरुवार को कथा ज्ञानयज्ञ की पुर्णाहुति होगी और हवन में मंगलकामनाओं को लेकर आहुतियां दी जाएंगी।

pop ronak

आज कथा में कौशल्या व्यास, विकास व्यास, शिवानी व्यास, अमित कुमार व्यास, शिवकुमार किराडू, झंवरलाल किराडुु, भवानीशंकर किराडू, मनुऋषि व्यास, कुंजलाल व्यास, रामजी व्यास, श्यामसुंदर व्यास, गोपाल व्यास, रामकुमार, श्याम सुंदर, राकेश, कार्तिक, ओमशंकर किराडू, आदित्य विक्रम किराडू, शुभम लाल, चंदू, नन्दू, भईया, बल्लभ, आसु आदि मौजूद रहे। आज के प्रसंग में मुख्य भूमिका विकास, शिवानी व्यास बैंगलुरू की रही ।

CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *