देहदान की चाह ने मोतीलाल जी को मदिरा से दूर किया

khamat khamana

बीकानेर , 3 जनवरी | सर्व मानव कल्याण समिति रोटरी क्लब बीकानेर मिटाउन व आर. एल. जी बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा रिद्धि सिद्धि भवन मे “समर्पण – समाज के लिए” कार्यक्रम आयोजित किया गया|  समिति अध्यक्ष डॉ राकेश रावत ने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देहदान व अंगदान से जुड़ी भ्रांतियां को दूर करना,जागरूकता लाना व देहदानियों को सम्मानित करना |

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

कार्यक्रम के अतिथि डॉ.गुंजन सोनी प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज, डॉ. जसकरण प्रोफेसर एनाटॉमी, जय नारायण गोयल,राजेश चुरा , रोटरी क्लब अध्यक्ष ऋषि आचार्य,सचिव राजेश पारीक व सहायक प्रांत पाल गुलाब सोनी द्वारा स्वागत किया गया |

pop ronak

कार्यक्रम में पूरन राम नैन ,प्रेरणा भाटिया, प्रवीण चावला, लता चावला,बाबू खान, सुनील गुप्ता,अर्चना गुप्ता,राजू सिंह,अल्का भाटिया, उपासना भाटिया, शालिनी भंडारी,अलका स्वामी, मोती राम राड, डॉ.एन .सी .मिड्ढा ,अशोक माथुर, बाला माथुर, कुशाल सिंह,कुंदल लाल उतरेजा, राजेश भोजक,सुधीर मिश्रा,अश्विनी घई ने देहदानियों को सम्मान दे पदाधिकारी ने समाज के प्रति उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
नोखा से पधारे मोतीराम ताड़ ने कहा कि उन्होंने जब देहदान का सोचा तो पहले मैंने मदिरा छोड़ी उसके बाद देहदान का संकल्प लिया। आप यह जाने की देहदान की चाह ने मदिरा से दूर किया।

CHHAJER GRAPHIS

आर. एल. जी. फाउंडेशन अध्यक्ष व समाजसेविका डॉ. अर्पिता गुप्ता ने अपने संस्थान के बच्चों के साथ स्पीच, नाटक व नृत्य आदि के माध्यम से देहदान के महत्व पर प्रकाश डाला |

अतिथि डॉ.गुंजन सोनी ने डॉ. राकेश रावत द्वारा अंगदान व देह दान को लेकर जो जागरूकता बढ़ाई जा रही उसकी सराहना करी व डॉ.अर्पिता गुप्ता, ऋषि आचार्य द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में अनिरुद्ध उम्मट , उमाशंकर आचार्य व नासिर जैदी ने अपने विचार रखें। डॉ. जसकरण ने देहदान व अंगदान से संबंधित प्रश्नों का जवाब देकर अंग विहीन व्यक्ति के जीवन मे अंगदान के महत्व को समझाया | कार्यक्रम का शानदार संचालन विनय हर्ष ने किया |

कार्यक्रम में दृष्टि शर्मा, राम पारीक, दिया, वेदप्रकाश, यश, निखिल, अंजलि,पलख द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम मे शहर के मुख्य शख्सियत मन्नासा , राजू मूलचंदानी, शशि वर्मा,सुरेंद्र डागा, विजय कपूर,दिलीप गुप्ता, अयूब कायमखानी,सलीम कायमखानी,नीरज रावत, तनवीर हुसैन लखानी आदि उपस्थित रहे|

कार्यक्रम की सफलता मे कोषाध्यक्ष नवरतन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम रामावत, आगामी अध्यक्ष गिरिराज जोशी, श्रीलाल चाँड़क, प्रभुलाल सेन, जावेद जोईया,पवन झाम, संजीव कुक्कर, लीलाधर उत्तम पवार,भगवान राम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *