रविवार को प्रातः 11 बजे से होगी छठी ऑनलाईन गीता-ज्ञान प्रश्नोत्तरी

khamat khamana

बीकानेर, 4 नवम्बर, 2023। श्रीस्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज की प्रेरणा से स्व.जलज सेन (रिंकू) की पावन स्मृति में श्रीमती शशिबाला मित्तल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट, बीकानेर द्वारा छठी ऑनलाईन श्रीमद्भगवद्गीता-ज्ञान-प्रश्नोत्तरी 5 नवम्बर, रविवार को प्रातः 11 से 12 बजे तक किया आयोजित की जायेगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

प्रश्नोत्तरी आयोजन में तरुण बालकिशन राठौड़, श्रीकोलायत का सहयोग प्राप्त होगा। ट्रस्ट के विवेक मित्तल ने बताया कि एक घण्टे की इस प्रश्नोत्तरी में प्रतिभागियों को 35 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इस गीता-ज्ञान प्रश्नोत्तरी में सभी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। सबसे पहले शत-प्रतिशत उत्तर देने वाले प्रतिभागी को रु. 501 का नकद पुरस्कार दिया जायेगा इसके अलावा सबसे अधिक एवं सबसे पहले सही उत्तर देने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रथम 21 प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए दिये गये गुगल फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। https://forms.gle/GkXEL5SDDhVWtEXE9
यह लिंक रविवार को प्रातः 11 बजे खुलेगा।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *