मदुरै तेरापंथ भवन में पर्युषण पर्व दरमियान उपासक द्वारा बहुत ही अच्छी धर्म प्रभावना हुई

मदुरै, 25 सितम्बर। (अशोक जीरावला) परम पूज्य गुरूदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी कि महत्ती कृपा दृष्टि, अनुकंपा से पर्युषण पर्व में उपासना कराने हेतु मुंबई से अत्यंत सहज, सरल, मृदुभाषी, एवं ज्ञानप्रज्ञा से परिपूर्ण प्रवक्ता उपासक सुरेश ओस्तवाल एवं उपासक अशोक चौधरी पधारे। आठों दिनों में मदुरै में धर्म,ध्यान, त्याग, तप का आध्यात्मिक प्रकाश फैलाया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

दैनिक कार्यकर्म में प्रातः 6 से 7 बजे प्रार्थना, योग क्लास , प्रातः 9.15 से 10.30 बजे तक प्रवचन, 10.45 से 11.30 तत्व चर्चा, दोपहर 3 से 4 धर्म चर्चा, रात्रि प्रतिक्रमण & अर्हत वंदना आदि रात्रि कार्यक्रम शाम 6.15 बजे से 9 बजे तक प्रतिदिन हुआ।

pop ronak

दैनिक प्रवचन में प्रति दिन आठों दिवसों के बारे में जानकारी देते हुए जैन इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए सरल भाषा में उदाहरण के माध्यम से समझाया। उपासक जी ने धर्म, ध्यान, जप, तप, स्वाध्याय करने की प्रेरणा दी। ज्ञानशाला के बच्चो, कन्या मंडल ने संवाद और बहुत ही रोचक नाटक के माध्यम से प्रस्तुति देते हुए अपने भाव रखें।

CHHAJER GRAPHIS

अभिनव सामायिक का भी आयोजन हुआ , जप दिवस पर नमस्कार महामंत्र का अखंड जाप चला, जिसमें प्रातः 6 से रात्रि 8 बजे तक बहिनों ने और रात्रि 8 से प्रातः 6 बजे तक भाइयों ने जाप किया। संवत्सरी महापर्व के दिन प्रवचन प्रातः 9 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चला।
ते.म.म. अध्यक्षा श्रीमती लता कोठारी, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका बबिता लोढ़ा, पुजा कोठारी, Advct. कीर्ती जैन ने 8 की तपस्या कि जिसका तेरापंथ सभा एवं ते.म.म. द्वारा सम्मान किया गया, तपस्या का अभिनंदन तपस्या द्वारा जिन भाई बहिनों ने लिया उनसे कराया गया, उपस्थित सभी ने ॐ अर्हम से तपस्वियों का हौसला बढ़ाया। मदुरै तेरापंथ समाज में 4 अठाई के अलावा, तेला 2, बेला 7, उपवास 187, एकासन 59, बियासना 11, एवं कुल पौषध 70 उपासक के प्रेरणा से हुए।

दैनिक प्रवचन में उपस्थिति 75 से 85 , सायं कालीन प्रतिक्रमण एवं रात्रि कार्यक्रम में 45 से 50 भाई बहिनों की उपस्थिति रहती थीं। कार्यक्रम दरमियान तप अभिनंदन कार्यक्रम में तेरापंथ ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी, ते .सभा अध्यक्ष अशोक जीरावला, तेयूप अध्यक्ष अमृतलाल चोपड़ा, मंत्री राजकुमार नाहटा,महिला मंडल मंत्री सुनिता कोठारी, कन्या मंडल प्रभारी दीपिका फुलफगर, ते. महिला मंडल की बहनों ने गीतिका, अभातेयुप फीट युवा हिट युवा के राष्ट्रीय सह संयोजक नितेश कोठारी ,ते.नेटवर्क संयोजक अक्षय लोढ़ा, ते म म निवृतमान अध्यक्षा नैना पारख एवं तपस्वी बहिनों के परिवार की तरफ से कई भाई बहिनों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए तप अनुमोदना की।

संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन सभा अध्यक्ष अशोक जीरावला ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री अभिनंदन बागरेचा ने किया।

20.09.23, को प्रातः 6.30 बजे सामुहिक क्षमायाचना का कार्यक्रम हुआ, जिसमें गुरुदेव के प्रति अत्यंत कृतज्ञता ज्ञापित की आप श्री ने कृपा कर बहुत ही अच्छे सरल उपासक को भिजवाया जिससे काफी अच्छी धर्म प्रभावना हुई, आचार्य प्रवर, साध्वी प्रमुखाश्री जी, मुख्य मुनिप्रवर , एवं समस्त साधु साध्वीओ को सामुहिक खमत खामणा करते हुए पूरे मदुरै समाज से उपासक जी ने एवं आपस में खमत खामणा किया। क्षमायाचना के बाद भवन में सामुहिक पारणा का भी बहुत सुंदर आयोजन हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, ट्रस्ट, महिला मंडल, युवक परिषद् का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *