शिक्षा निदेशक का घेराव करने का दिया गया अल्टीमेटम

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
  • आरपीएससी से 1986 में चयनित कनिष्ठ सहायकों की वरिष्ठता निर्धारण, रिव्यू एवं नियमित डीपीसी में शिक्षा विभाग द्वारा जानबूझकर की जा रही लेट लतीफ एवं वरिष्ठ कार्मिकों को छोड़कर कनिष्ठ कार्मिकों की जा रही पदौन्नति के विरूद्ध शिक्षा निदेशक का घेराव करने का दिया गया अल्टीमेटम
बीकानेर , 29 अप्रैल।  शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य द्वारा  शिक्षा मंत्री , शिक्षा सचिव , शिक्षा  निदेशक  को ज्ञापन भेजकर आरपीएससी से 1986 में चयनित कनिष्ठ सहायकों की वरिष्ठता निर्धारण, रिव्यू एवं नियमित डीपीसी में शिक्षा विभाग द्वारा जानबूझकर की जा रही लेट लतीफ एवं वरिष्ठ कार्मिकों को छोड़कर कनिष्ठ कार्मिकों की जा रही पदौन्नति के विरूद्ध शिक्षा निदेशक का घेराव करने का दिया गया अल्टीमेटम शिक्षा निदेशक के मुख्यालय पर उपलब्ध नहीं होने पर श्रीमती प्रतिभा देवठिया अतिरिक्त निदेशक प्रशासन को दिया गया है।
 इस पत्र की प्रति जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, संयुक्त निदेशक कार्मिक, उपनिदेशक प्रशासन एवं समस्त संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा को तत्काल कार्यवाही हेतु दी गई है।
प्रदेशाध्यक्ष आचार्य ने बताया कि न्यायालय एवं राज्य सरकार के द्वारा 86 के कार्मिकों के लिए छाया पद देने का कोई निर्देश अथवा निर्णय नहीं दिया है। उसके बावजूद शिक्षा प्रशासन जानबूझकर मामले को उलझाने में लगा हुआ है। जबकि 02.02.1990 से मूल वरिष्ठता निर्धारित कर वरिष्ठता सूचियों में नाम जोड़ कर पदौन्नति दी जानी है।
Bhikharam Chnadmal 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *