विश्व पर्यटन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!
बीकानेर , 27 सितम्बर। विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पर्यटन विभाग, बीकानेर एवं पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया ।
संग्रगहालय में पर्यटकों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प देकर किया गया तथा गंगा राजकीय संग्रहालय, बीकानेर में वृत्त अधीक्षक महेन्द्र कुमार निम्हल, पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग एवं रितेष व्यास, प्रबन्धक, सिस्टर निवेदिता कॉलेज, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों द्वारा एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया । विजेताओं को प्रमाण पत्र भेंट किये गये ।
इस अवसर पर गंगा राजकीय संग्रहालय में 207 पर्यटकों द्वारा निःशुल्क संग्रहालय देखा गया है।