पशु चिकित्सकों का आमरण अनशन समाप्त

khamat khamana

बीकानेर, 28 सितंबर। पशु चिकित्सकों का एनपीए की मांग को लेकर जारी आमरण अनशन गुरुवार को ग्यारहवें दिन समाप्त हुआ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दोनो संघ अध्यक्ष के साथ सीएमआर में हुई वार्ता के बाद अनशन समाप्त किया गया। सीएमआर में हुई वार्ता में पशु चिकित्सको की एनपीए की माँग को मान ली गई है। गुरुवार को डॉ ओमप्रकाश पडिहार व डॉ सुभाष धारू को ज्यूस पीला कर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। राजस्थान पशु चिकित्सक संघ के महासचिव डॉ बी आर बॉयल और उपाध्यक्ष डॉ कमल व्यास ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। व्यास ने कहा कि सरकार ने बहु प्रतिक्षित माँग पूरी कर दी है और कहा कि सरकार पशुपालकों और पशुओं के प्रति संवेदनशील है जो कि पुरे सेक्टर में हित में रहेगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस अवसर पर डॉ गजेन्द्र राजपुरोहित, डॉ पूनम पुरी, डॉ विष्णुकांत मिश्रा, डॉ अनील दाधिच, डॉ राजेश हर्ष, डॉ नरेश शर्मा, डॉ आशीष जोशी, डॉ विजय तॅवर, डॉ उत्तम भाटी, डॉ रीतू, डॉ आरती,डॉ त्रिभुवन सिंह, डॉ विकास, डॉ राजेश पारिक, डॉ भागीरथ, डॉ कुलदीप चौधरी, डॉ संदीप खरे, डॉ रीतु शर्मा व अन्य कई अधिकारियो ने उपस्थित होकर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *