योग साधकों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प

khamat khamana

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करता है मतदान:- प्रहलाद चैधरी

L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर , 29 अक्टूबर । महर्षि पतंजलि योग संस्थान की ओर से रविवार को गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क में राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में आमजन एवं योग साधकों को स्लोगन लिखे पोस्टर, बैनर दिखा कर शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। डाॅ. अमित पुरोहित ने कहा कि सच्चा मतदाता ही देश की सच्ची नागरिकता की पहचान है क्योंकि लोकतंत्र में मतदान मतदाता का सबसे बड़ा अधिकार है।

संस्थान के प्रहलाद चैधरी ने बताया कि हमें अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ों को ओर अधिक मजबूत करना चाहिए। योग संचालक नन्दलाल शर्मा एवं कन्हैयालाल सुथार ने कहा कि मतदान हमारे लिए महापर्व जैसा है और 25 नवंबर को मतदान में अधिक से अधिक भाग लेकर अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में गणपतराम चैधरी, राजकुमारी शर्मा, श्याम सुथार, जयश्री विश्नोई, घनश्याम कुचेरिया, गोपीनाथ मोदी, विजश्री विश्नोई, प्रदीप दैया, रविप्रकाश शर्मा, गोविन्द ओझा, अजीत स्वामी, घनश्याम लखोटिया, अविनाश शर्मा के साथ ही कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *