शुक्रवार, 17 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी
===============================

1 PM मोदी बोले- हमारे त्योहार अब ग्लोबल हो रहे, दुनियाभर में अब छठ मनाया जाता है; कोविड के बाद पहली बार दीपावली का आनंद आया।
2 जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के तीन आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी।
3 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 7 बजे तक शाम 5 बजे तक 68.15% वोटिंग हुई है। मतदान के बाद सीएम बघेल बोले- अबकी बार 75 पार, कोई प्रतिस्पर्धा नहीं, लड़ाई एकतरफा।
4 मध्य प्रदेश में पिछले तीन विधानसभा चुनाव का टूटा रिकॉर्ड, मतदाताओं ने 80 प्रतिशत मतदान कर रचा कीर्तिमान।वोटिंग के बीच मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस-बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़े, चलीं तलवारें, मुरैना में पथराव।
5 गडकरी बोले- डबल इंजन की सरकार से ही राजस्थान में होगा विकास, बनेंगे रोजगार के नए संसाधन।
6 जिस स्कूल में KCR पढ़े हैं वो कांग्रेस ने बनाया है, सवाल करते हैं…’,कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेयर राव पर हमला करते हुए कहा कि हमने इतना काम किया कि सवाल करने की जरूरत नहीं है।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान के सागवाड़ा में आयोजित एक चुनावी सभा में बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि प्रदेश में यह पार्टी पूरी तरह बिखरी हुई है.
8 ‘धर्म के आधार पर वोट देकर आदत बिगाड़ दी है’, प्रियंका बोलीं- मोदीजी राजस्थान के कोने-कोने में घूम रहे हैं, ऐसा लगता है अपना सीएम ढूंढने निकले हैं।
9 500 में गैस सिलेंडर, बिजली फ्री, शादी में सोना और कैश’, तेलंगाना के मेनिफेस्टो में कांग्रेस के बड़े ऐलान।
10 ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी के ‘कद में छोटे’ वाले बयान पर पलटवार किया. सिंधिया ने कहा,  कुछ लोग खुद को बहुत ‘बड़ा’ नेता मानते हैं. इसी का नतीजा होता है कि यूपी में 80 में से सिर्फ 1 सीट जीत पाए और कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) भी अपना चुनाव हार गए।
11 भारतीय शख्स की दुबई में लगी 45 करोड़ की लॉटरी, UAE के वीकली ड्रॉ में 5 इंडियंस की खुली किस्मत,बुधवार को 154 ड्रा की घोषणा की गई और इसके मुताबिक, तेल व गैस उधोग में नियंत्रण कक्ष ऑपरेटर के रूप में कार्यरत श्रीजू जिन्होंने कुछ दिन पहले महजूज सैटरडे मिलियन्स में लॉटरी टिकट खरीदा था, उन्होंने 45 करोड़ जीते हैं।
12 बंगाल की खाड़ी में उठा मिधिली साइक्लोन, बंगाल, ओडिशा समेत 8 राज्यों में असर होगा, अलर्ट जारी; कल सुबह बांग्लादेश से टकराएगा।
13 गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद।
14 छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान हुआ , CM भूपेश सहित 10 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर; भाजपा से 4 सांसद भी मैदान में।
15 मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुयी , 2,533 प्रत्याशी मैदान में; सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ मतदान।

mona industries bikaner

16 राजस्थान:अमित शाह आज अजमेर से साधा चुनावी समीकरण, डेढ़ किमी लंबा रोड शो; हाई अलर्ट पर रहा प्रशासन।
17 राजस्थान में जगह-जगह लगते हैं सर तन से जुदा के नारे, मंदिरों पर चलता है बुलडोजर’- जेपी नड्डा का कांग्रेस पर आरोप।
18 ‘जयपुर से दिल्ली का सफर 2 घंटे में तय होगा’, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- इलेक्ट्रिक केबल हाइवे बना रहा, किराया डीजल बस से भी कम होगा।
19 वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के वर्चुअल मोड का आयोजन, विदेश मंत्रालय ने कहा- 4 समानांतर मंत्रिस्तरीय सत्र होंगे, पीएम करेंगे उद्घाटन।
20 विदेश मंत्री एस जयशंकर की 5 दिवसीय UK यात्रा का समापन, ब्रिटेन के नेताओं के समक्ष बेबाकी से उठाया खालिस्तान समर्थक उग्रवाद का मुद्दा।
21 पांच वर्षों में 3000 नई ट्रेनें चलेंगी, खत्म होगा वेटिंग टिकट का झंझट, रफ्तार भी बढ़ाने की तैयारी।
22 रेलवे सूत्रों के अनुसार, 69,000 नए कोच बनकर तैयार हो चुके हैं। हर साल करीब 5,000 नए कोच बनाए जा रहे हैं। इसके बाद रेलवे हर साल 400 से 450 वंदे भारत ट्रेनों के
अलावा 200 से 250 जोड़ी नई ट्रेनें चला सकता है। 
23 ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की रिपोर्ट एएसआई कोर्ट को सौंपेगा या और वक्त मांगा।

24 राजस्थान में 5 बड़े नेताओं ने 13 सभाएं कीं, अडानी, गारंटी, भ्रष्टाचार और कन्हैयालाल जैसे मुद्दे छाए रहे.
25 लगभग 40 जानें बचाने को रातभर लगी रही ‘स्पेशल 40’ टीम, अमेरिकी ड्रिलिंग मशीन ऑगर ने 30 मीटर मलबा निकाला, टनल कमजोर होने से धीमी हुई स्पीड।
26 RBI की रिपोर्ट- मध्यप्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन 13.5% बढ़ा, दिहाड़ी मजदूरी केरल से तीन गुना कम; देश में सबसे ज्यादा 2.46 लाख फैक्ट्रियां तमिलनाडु में।
27 भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद विश्व कप का फाइनल, गांगुली का बदला लेगी रोहित की सेना।
28 ग्लोबल साउथ में कमजोर पड़ा चीन का प्रभाव, भारत का दबदबा बढ़ा; नए देशों को बना रहा सहयोगी।
29 ‘सेमीकंडक्टर उद्योग को मजबूत करने के लिए भारत-अमेरिका एक साथ करेंगे काम,’ APEC में बोले बाइडेन।
30 इंडिया नहीं, भारत ज्यादा…जयशंकर ने गिनाईं उपलब्धियां;दुनिया को संदेश।

31 हरियाणा में लोकल को 75% नौकरी कानून रद्द हुआ।
32 भाजपा ने अशोक को बनाया कर्नाटक विपक्ष का नेता, कई दिग्गज भी थे दावेदार।
33 फाइनल के लिए अंपायर्स का हुआ ऐलान, रिचर्ड के नाम ने उड़ाई फैंस की नींद।
34 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने छठ के लिए जारी की एडवाइजरी, कई रास्तों से बचें।
35 वर्ल्ड कप फाइनल पर कंफर्म टिकट की नो टेंशन, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन।
36 पूर्व विधायक विनय शंकर पर ED का शिकंजा, 72 करोड़ की संपत्ति जब्त।
37 आधी रात महिला अफसर के कमरे में घुसा नायब तहसीलदार, रेप का प्रयास।
38 वर्ल्‍ड कप का फाइनल देखने अहमदाबाद आएंगे पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड, एयर शो भी होगा।
39 राहुल गांधी की सांसदी छीनने वाले पूर्णेश मोदी बने प्रभारी, BJP ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सौंपी बड़ी जिम्मेदारी।
40 मोदी जनता से किए वादे पूरे करते तो आज भारत दुनिया का दूसरा विशाल देश होता-शर्मा।
41 नैनीताल में सड़क हादसे में नौ की मौत, सात एक ही गांव के शामिल।

=======================
सोना + 631= 60,742
चांदी + 1,020 = 73,392
======================
=

CHHAJER GRAPHISshree jain P.G.Collegeथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *