शनिवार, 23 दिसम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी
=============================
बजरंग ने पद्मश्री लौटाया, PM आवास के बाहर रख आए;वित मंत्रालय ने lMF रिपोर्ट पर असहमति जताई; कर्नाटक सरकार ने हिजाब से बैन हटाया
1 लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दें’, BJP कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी।
2 पीएम मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी शासित राज्य सरकारों के कामकाज को जनता के बीच ले जाए. इस दौरान लोगों से अपील करें कि देश निर्माण के लिए हमारी सरकार जरूरी है।
3 गृहमंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ के 9 प्रोजैक्टों का शुभारंभ व 3 का शिलान्यास करने के साथ चंडीगढ़ पुलिस में 44 एएसआई और 700 नव नियुक्त कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
4 अमित शाह ने कहा कि एआई तकनीक से आतंकवाद पर नकेल कसने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत 19 सदी से अब 21 सदी में छल्लांग लगाने के लिए तैयार हो गया है।
5 BJP की बैठक का आज दूसरा दिन, PM मोदी-नड्डा मौजूद रहेगें, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेगें, MP और राजस्थान मंत्रिमंडल पर चर्चा संभव।
6 राहुल ने नीतीश से फोन पर बात की, नाराजगी दूर करने कोशिश की; पीएम कैंडिडेट पर खड़गे का नाम आने के बाद से नाराज हैं।
7 600 रुपये में किराए पर ली 30 एकड़ जमीन, स्मृति ईरानी ने लगाया गांधी परिवार पर अमेठी के किसानों को लूटने का आरोप।
8 कर्नाटक के स्कूल-कॉलेज में हिजाब से बैन हटेगा, CM सिद्धारमैया बोले- कपड़े चुनना विशेषाधिकार, BJP लोगों को पहनावे-जाति के आधार पर बांट रही।
9 रेसलर बजरंग पूनिया ने पद्मश्री लौटाया, PM के घर के बाहर फुटपाथ पर रखा अवॉर्ड; कहा- अब इस सम्मान के बोझ तले नहीं जी सकते।
10 अजित पवार बोले- PM और खड़गे में बड़ा अंतर, कहा- लोकसभा में जनता मोदी के साथ; लिखकर देने को तैयार गठबंधन को धोखा नहीं दूंगा।
11 गुजरात की GIFT सिटी में पी सकेंगे शराब, होटल, क्लब, रेस्टोरेंट में वाइन एंड डाइन सुविधा रहेगी; बॉटल नहीं बेच सकेंगे।
12 वित्त मंत्रालय ने IMF रिपोर्ट पर असहमति जताई, कहा- 2028 तक देश पर GDP का 100% कर्ज का अनुमान गलत, 2002 की तुलना में कर्ज कम।
13 ईडी ने केजरीवाल को भेजा तीसरी बार समन, तीन जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया।
14 मध्यप्रदेश:मोहन सरकार लेगी अपना पहला कर्ज, 27 दिसंबर को खाते में आएगी दो हजार करोड़ की राशि,शिवराज सरकार पहले ही इस वित्तीय वर्ष में 23 हजार का करोड़ का कर्ज ले चुकी है। इस नए कर्ज को मिलाकर यह राशि 25 हजार करोड़ पर पहुंच जाएगी। प्रदेश पर अब कुल कर्जा 3 लाख 50 हजार करोड़ का होने पर है।
15 राजस्थान आज से मरुधर एक्सप्रेस और जयपुर जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन 27 दिसंबर तक रद्द,रेलवे ट्रैक के काम को देखते हुए कुछ ट्रेनों का रुट बदल दिया है, कुछ रद्द की गई है।
16 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जल्द सुनवाई करने का अनुरोध खारिज।
17 रिलीज होते ही दुनियाभर में छा गई ‘डंकी’, शाहरुख खान की फिल्म ने पहले दिन की बंपर कमाई।
18 JDU अध्यक्ष पद से ललन सिंह की होगी छुट्टी? नीतीश संभाल सकते हैं कमान।
19 घुसपैठ की बड़ी कोशिश को सेना ने किया नाकाम, शव को घसीटकर ले गए आतंकी।
20 अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी नारे।
21 घना कोहरा बढ़ाएगा परेशानी, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट।
22 बाल उखाड़े, कान का पर्दा फाड़ा; विवेक बिंद्रा पर पत्नी को पीटने का केस।
23 बांग्लादेश के खिलाफ मिली शर्मनाक हार, कप्तान ने दूसरों को बताया जिम्मेदार।
24 राजस्थान कैबिनेट के विस्तार में देरी, तूफान के पहले की शांति तो नहीं ?
25 CM योगी आदित्यनाथ आज आएंगे ग्रेटर नोएडा, 2 दिन कई रास्तों पर न निकलें।
26 कानपुर की ‘रिवॉल्वर दादी’ मेयर प्रमिला पांडेय ने तिरुपति में अपने बाल चढ़ाए।
27 दिल्लीवाले ध्यान दें… क्रिसमस,न्यू ईयर की मस्ती में अगर की ड्रंकन ड्राइविंग, गाड़ी हो सकती है जब्त।
28 राजस्थान में क्राइम होगा खत्म? सीएम भजनलाल ने गैंग्स और गैंगस्टर के पीछे ‘कड़क’ अफसर आईपीएस दिनेश एमएन को लगाया।
29 परिवार अपनी जगह है, हम BJP के साथ हैं…. और ज्यादा सीटें जीतेंगे, तैयारी बैठक में बोले अजित पवार।
30 पीएम आवास के बाहर रख कर तो चले गए लेकिन क्या पुरस्कार लौटा पाएंगे बजरंग पुनिया?
31 चीन करने वाला है परमाणु टेस्ट? गुपचुप तरीके से बनाया न्यूक्लियर बेस, सैटेलाइट तस्वीरों से टेंशन में अमेरिका।
32 अचानक तबीयत खराब के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुआ पाकिस्तानी दिग्गज, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर।
33 संसद सुरक्षा सेंध मामले में आरोपियों का साइको एनालिसिस टेस्ट, मास्टरमाइंड ने उगले कई राज।
34 पाकिस्तानः चुनावों में न दिखेंगे इमरान ख़ान, न दिखेगा बल्ले का चुनावी चिन्ह, तहरीक़े इंसाफ़ का अब क्या होगा?
35 इमरान ख़ान के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध: तोशाखाना से ‘ग़बन’ का पूरा मामला क्या है?
36 क्रिसमस डिनर के बाद एयरबस अटलांटिक के 700 कर्मचारी बीमार।
37 कर्नाटक में हिजाब पर बैन हटेगा, सिद्धारमैया के इस फै़सले का मकसद क्या है?
38 संसद पर 22 साल पहले हुआ हमला और सुरक्षा में हालिया चूक: सरकार और विपक्ष, तब और अब ?
39 दक्षिण अफ़्रीका वनडे सिरीज़: कई खिलाडी साबित हुए भारत के हीरो।
40 क्रेडिट रेटिंग के तरीकों से खफ़ा है भारत।
41 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मैनिफेस्टो कमेटी बनाई:चिदंबरम अध्यक्ष होंगे; 16 सदस्यीय कमेटी में प्रियंका, थरूर और रमेश भी शामिल।
============================