गुरूवार, 30 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष तृतीय
=============================

1 तेलंगाना चुनाव: KCR मांगे जीत की हैट्रिक, कांग्रेस को खत्म करना वनवास और बीजेपी लेकर बैठी विस्तार की उम्मीद, 119 सीटों पर आज पड़ेगा जनता का वोट.
2 भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत, महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ, आज PM मोदी देंगे बड़ी सौगात
3 PM मोदी आज दो दिन के दौरे पर दुबई जाएंगे, COP28 क्लाइमेट समिट में शामिल होंगे; बैठक का एजेंडा- कार्बन एमिशन कम करना
4 RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- बदल गई है देश की स्थिति, अब सिर उठाकर जाते हैं विदेश; पहले नहीं था ऐसा
5 खरगे पर भरोसा है, कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए सबसे योग्य… सोनिया गांधी ने कही बड़ी बात
6 संसद के शीतकालीन सत्र में 18 बिल पेश करेगी सरकार, इनमें आपराधिक कानून बदलने के तीन बिल शामिल
7 मतदान खत्म होते ही शाम 5 बजे से देखें सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का विभिन्न चेंनलो पर एग्जिट पोल,
8 अशोक गहलोत ने कहा, ” हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जीतेंगे और तेलंगाना में भी जीत सकते हैं, मैं कल तेलंगाना गया था वहां बहुत शानदार मौहाल है, पूरे देश में माहौल बदल रहा है और पीएम मोदी के नैरेटिव फेल हो रहे हैं
9 बीजेपी-कांग्रेस की अपने जिताऊ बागियों पर नजर,राजस्थान नतीजों से पहले मनाने का काम शुरू; 12 से ज्यादा बागी पहुंच सकते हैं विधानसभा
10 बुलेट ट्रेन का पहला सेक्शन अगस्त 2026 में तैयार होगा, यह गुजरात में बिलिमोरा-सूरत के बीच बन रहा, 251 किलोमीटर तक पिलर खड़े किए
11 ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट के लिए क्या ASI को मिलेगी 3 हफ्ते की मोहलत? आज कोर्ट में सुनवाई
12 सोने के दामों में रिकॉर्ड उछाल, पहली बार कीमतें 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक लेवल पर।
13 पश्चिम बंगाल में 7 जगहों पर सीबीआई की रेड, एसएससी शिक्षक भर्ती मामले में कार्रवाई।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

14 कोटा में 29वां सुसाइड! छात्रा ने लगाई फांसी, 500km दूर बैठे पिता को हुआ था शक।
15 मात्र 6 दिन में ही ढाई गुना हुआ पैसा… Tata के IPO में पैसे लगाने वाले हुए मालामाल।
16 तेलंगाना में 11 बजे तक 20.64% वोटिंग, वोट डालने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया गौ-पूजन।
17 पूर्व IPS का Deepfake Video, स्मार्टफोन खरीदते ही सेक्सटॉर्शन में फंसा बुजुर्ग।
18 इजरायली सेना ने इजरायल में क्यों बनाया फ‍िल‍िस्तीनी बस्ती का मॉडल ?
19 संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू, सरकार ने सूचीबद्ध किए 24 विधेयक, जम्मू कश्मीर में बढ़ सकती हैं सीटें।
20 तेलंगाना में आज चुनाव, 51,000 कर्मचारियों को मिलेंगे अपॉइंटमेंट लेटर, झारखंड दौरे पर अमित शाह।
21 श्रमवीरों को बचाने वाले रैट माइनर्स ने लगाई जान, अब उत्तराखंड सरकार देगी 50-50 हजार रुपए का ईनाम।
22 मणिपुर के सबसे पुराने विद्रोही समूह UNLF ने डाले हथियार, गृहमंत्री ने जताई खुशी।
23 मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, पांच साल तक राशन मुफ्त।
24 पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी पर कश्मीर में बवाल, NIT में तैनात करनी पड़ी आर्मी।
25 लाहौर बचा लिया, यही बहुत… किसिंजर ने 1971 में मान ली थी भारत से हार।
26 कश्मीर में भारी बर्फबारी, दिल्ली से UP-बिहार तक ठंड देने वाली है दस्तक।

pop ronak

27 अब 5 राज्यों में किसके सर सजेगा जीत का ताज ? EXIT POLLS आज।
28 अबतक 28 ने लगाई फांसी कोटा में नहीं थम रहा स्टूडेंट सुसाइड, एक और ने लगाई फांसी।
29 अपनी 2 पत्नियां, 6 गर्लफ्रेंड्स और बच्चों को पालना था,इसलिए शुरू किया अपराध।
30 पहले अकड़ अब बैचेन हुआ तालिबान, भारत में क्यों खोलने पड़े बंद दूतावास।
31 पलायन करेंगे दिल्ली-मुंबई वासी? प्रदूषण के कारण 60% शहर छोड़ना चाहतें हैं ।
32 गांधार ऑयल IPO की शानदार एंट्री, लिस्टिंग के दिन ही निवेशक मालामाल।
33 अमेरिकी आरोप पर ट्रूडो ने कहा, भारत को इसे गंभीरता से लेने की है जरूरत।
34 बिहार में अब घर-घर जाकर लोगों से ली जाएगी शराबबंदी पर ‘मन की बात।
35 झारखंड में पेपर लीक पर उम्र कैद और 10 करोड़ तक जुर्माना, नए कानून को राज्यपाल ने दी मंजूरी।
36 किसिंगर ने भारत के लिए पैदा की समस्‍या, इंदिरा गांधी व पीएन हक्सर ने किया समाधान : कांग्रेस।
37 दो में से एक भारतीय चाहते हैं कि डीपफेक को सोशल मीडिया से 24 घंटे में हटाया जाए।
38 गाजा युद्धविराम को सातवें दिन तक बढ़ाने पर हुआ समझौता : इजरायली सेना
39 कर्नाटक में एक शख्स ने मोबाइल की लत के कारण बेटे की हत्या की।
40 मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 12 जिलों में अगले 3 घंटों तक भारी बारिश।
41 बंगाल में शिक्षक भर्ती केस में CBI की 7 जगहों पर छापेमारी।

CHHAJER GRAPHIS

===============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *