गुरुवार,18 जनवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष शुक्ल पक्ष अष्टमी
==============================
1 पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा दिया, हमनें 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला।
2 पीएम मोदी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा को करेंगे संबोधित, सीएम योगी सहित कई दिग्गज रहेंगे मौजूद।
3 प्राण प्रतिष्ठा समारोह: मंदिर परिसर पहुंची रामलला की अचल मूर्ति, गर्भगृह में श्रीरामयंत्र की हुई स्थापना।
4 अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने में सहकारी समितियों की बड़ी हिस्सेदारी हो।
5 कांग्रेस के लिए आम चुनाव, 2024 की राह है बेहद मुश्किल, भरोसा और छवि संकट से जूझ रही है पार्टी।
6 कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. आज़ादी की लड़ाई में इसका योगदान किसी से छिपा नहीं है. कांग्रेस फ़िलहाल अपने सबसे बुरे दौर में है. सरल शब्दों में कहें, तो, कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है.
7 आत्मरक्षा में लिया ऐक्शन समझते हैं; ईरान की पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक पर भारत का बयान।
8 मणिपुर के मोरेह में सुरक्षाबलों पर हमला, 3 की मौत, उपद्रवियों ने पुलिस चौकी पर बम फेंके, राज्य सरकार ने केंद्र से हेलिकॉप्टर मांगे।
9 आज असम में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी का 17 जिलों को कवर करने का लक्ष्य।
10 INDIGO पर 1.20 करोड़ का जुर्माना, मुंबई एयरपोर्ट पर भी ऐक्शन; यात्रियों को रनवे पर खिलाया था खाना।
11 राजस्थान में फिर जाटों ने गाड़ दिए पटरी के पास तंबू, भजनलाल का ‘घर’ भरतपुर में ही आंदोलन से सामना।
12 अयोध्या पहुंचे रामायण सीरियल के सीता-राम, पैदल घूमते नजर आए, टीवी के सीता- राम और लक्ष्मण को देखने के लिए उमड़े लोग।
13 शरद पवार बोले- रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आऊंगा, चंपत राय को लेटर लिखा- न्योता मिला, इसके लिए मैं आभारी; लालू यादव भी नहीं जाएंगे।
14 रोहित शर्मा टी20 में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज, विराट कोहली और मोर्गन का रिकॉर्ड भी तोड़ा।
15 रोहित-रिंकू के तूफान के बाद चिन्नास्वामी में लगा दो-दो सुपर ओवर का तड़का, भारत ने रोमांचक मैच जीता।
16 MRF का शेयर 1.5 लाख रुपए का हुआ, यह रिकॉर्ड बनाने वाली भारत की पहली कंपनी, टॉय-बैलून बनाने से हुई थी शुरुआत।
17 ईरान का पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला, जैश-अल-अदल के बेस पर दागीं मिसाइलें।
18 अब ईरान ने कर दी पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकी मारने का दावा; पाक बोला- बच्चे मारे गए।
19 आंध्रप्रदेश में PM मोदी बोले- आजकल पूरा देश राममय, प्रभु श्रीराम सुशासन के प्रतीक, गांधीजी भी रामराज्य की बात करते थे।
20 ‘सुशासन के प्रतीक हैं भगवान राम’,आंध्र प्रदेश में बोले पीएम मोदी- रामराज का विचार ही सच्चा लोकतंत्र।
21 भारत की विकास संभावनाएं बहुत अच्छी हैं’, विश्व आर्थिक मंच में बोले आरबीआई गवर्नर दास।

L.C.Baid Childrens Hospiatl
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 दिल्ली समेत 6 मेट्रो एयरपोर्ट्स पर वॉर रूम बनेंगे, फ्लाइट लेट होने पर दिनभर में 3 बार रिपोर्टिंग करनी होगी, एविएशन मिनिस्ट्री की नई SOP .
23 सीएम योगी बोले: अब अयोध्या में गोली नहीं चलेगी, मिलेंगे लड्डू के गोले, कर्फ्यू नहीं, होगा राम का कीर्तन।
24 योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”हम सब की व्यवस्था राम के बगैर नहीं चल सकती, लेकिन राम तब भी थे, जब ये परंपराएं नहीं थीं. हर किसी को बोलने का अधिकार है. हम सभी से अनुरोध करेंगे कि जो अभी नहीं आ पा रहे हैं, वो आगे पधारें. हम सुनी बातों पर विश्नास नहीं करें
25 राजस्थान विधानसभा में पहली बार दलित नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस ने टीकाराम जूली को नियुक्त किया।
26 महाराष्ट्र के स्पीकर और उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग, उद्धव बोले- गलत फैसला देने वाले सामने आएं।
27 खुले मंच पर कर लें बहस, सीएम एकनाथ शिंदे और स्पीकर को उद्धव ठाकरे का ओपन चैलेंज।
28 राम मंदिर का शिलान्यास तब हुआ जब राजीव गांधी PM थे, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शरद पवार का बयान, बीजेपी और आरएसएस केवल इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है।
29 रामलला आज परिसर में करेंगे भ्रमण, शुद्धिकरण के बाद बांधी गई मूर्ति की आंखों पर पट्टी, 22 को खुलेगी।
30 अब लंका नहीं …अयोध्या सोने की, नए सिरे से बस रही है रामनगरी, इन 4 साल में 10 गुना बढ़ी जमीन की कीमत।
31 कूनो में एक और चीते की मौत, नामीबिया से आए ‘शौर्य’ ने तोड़ा दम; अब तक कुल 10 जिसमे 7 चीते और 3 शावकों की जान गई।
32 मिडिल क्लास लोगों को बड़ी राहत की उम्मीद, इनकम टैक्स की नई व्यवस्था में मिल सकती है और छूट.
33 उत्तर भारत में पहाड़ से लेकर मैदान तक जमा देने वाली ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। घने कोहरे के साथ भीषण शीतलहर ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। दृश्यता कम होने से यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है।
34 दिल्ली में 380 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है, 35 को रद्द करना पड़ा जबकि 125 ट्रेनें विलंब से चलीं।
35 पाक ने भी ईरान में किया एयरस्ट्राइक,आतंकी ठिकानों को तबाह करने का दावा।
36 बिहार में RJD नेता के बेटे की गुंडई, अफसर को इतना मारा कि दिल्ली रेफर।
37 दुनिया के 16 से अधिक देशों में पूजे जाते हैं राम, कई मुस्लिम राष्ट्र में भी पूजा।
38 विराट कोहली बेंगलुरु में बने सुपरमैन, एक रन में बदल दिया SIX .
39 आज ED का चौथा समन भी जाएगा बेकार? केजरीवाल के पेश होने पर संशय।
40 राम आएंगे… 5 राज्यों में अवकाश, 22 जनवरी को शराब की दुकानें भी बंद।
41 BJP ने ढूंढ़ा यूट्यूब से सत्ता का द्वार, साल भर गूगल एड पर खर्चे 19 करोड़।
42 भोपाल गैस पीड़ितों को मदद देने में मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने असंवेदनशीलता बरती: कोर्ट समिति।
43 मणिपुर: मोरेह में पुलिसकर्मी की हत्या का आरोपी भाजपा नेता निकला, निष्कासित किया गया।
===============================

mona industries bikaner
थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *