शुक्रवार, 19 अप्रैल देश दुनिया के विशेष 43 समाचार

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता- राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी
=============================
1 आज लोकतंत्र का महापर्व, देश के हर क्षेत्र में मतदान; 1.80 करोड़ वोटर पहली बार।
2 21 राज्यों की 102 सीटों पर आज वोटिंग, 8 केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व CM और पूर्व राज्यपाल मैदान में; अरुणाचल-सिक्किम में विधानसभा के लिए मतदान।
3 गडकरी बोले-काम में भेदभाव किया तो मुझे वोट न दें, नागपुर की जनता को परिवार बताया, 101% जीत का दावा;आज है चुनाव।
4 EVM-VVPAT वेरिफिकेशन पर 5 घंटे सुनवाई, फैसला सुरक्षित, SC ने पूछा- वोटर्स को वोटिंग पर्ची क्यों नहीं दे सकते, EC बोला- इसका गलत इस्तेमाल होगा।
5 हिमाचल के गांव में पहली बार पहुंचा मोबाइल नेटवर्क, मोदी ने 13 मिनट बात की।
6 वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भारतीय नौसेना के नए चीफ नियुक्त, अभी नेवी स्टाफ के वाइस चीफ हैं; 30 अप्रैल को संभालेंगे पदभार।
7 केंद्र सरकार ने चुनावी बॉन्ड योजना के संचालन पर करदाताओं के 14 करोड़ रुपये ख़र्च किए: आरटीआई।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 1500 किमी रेंज वाली निर्भय क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, 300 किलोग्राम हथियार ले जाने की क्षमता; इसकी जद में पूरा पाकिस्तान।
9 क्या राजस्थान में भाजपा फिर करेगी क्लीन स्वीप?, मोदी-राम मंदिर चर्चा में, कांटे के मुकाबले में भाजपा की फंसीं 7 सीट।
10 AAP विधायक अमानतुल्लाह से 13 घंटे ED की पूछताछ, पहले गिरफ्तारी की खबर थी; वक्फ बोर्ड में 32 लोगों की अवैध नियुक्ति कराने का आरोप।
11 EVM-VVPAT वेरिफिकेशन पर 5 घंटे से सुनवाई हुयी , SC ने पूछा- केरल में मॉक पोलिंग में भाजपा को ज्यादा वोट मिले ? EC बोला- ये झूठी खबर है।
12 VVPAT वेरिफिकेशन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने पूछा- क्या बार कोड से गिनती नहीं हो सकती, EC ने कहा- इस बार संभव नहीं।
13 EVM में गड़बड़ी की शिकायतों पर ध्यान दें; आरोपों पर चुनाव आयोग से बोला सुप्रीम कोर्ट।
14 आशंकाओं को लेकर उठ रहा EVM पर सवाल, संभव नहीं मशीन से छेड़छाड़’, सुप्रीम कोर्ट में बोला EC .
15 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की एक और सूची; रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से नारायण राणे को टिकट।

mona industries bikaner

16 राजस्थान में पहले चरण में 2.54 करोड़ से ज्यादा वोटर दाल रहें हैं वोट, मतदान जारी दोपहत तक 39 % वोट पड़े।
17 लोकसभा चुनाव-2024: केरल में राहुल बोले- भाजपा देश में एक इतिहास और एक भाषा थोपना चाहती है, हम आपके इतिहास की रक्षा कर रहे।
18 जेल में पूड़ी-आलू, आम और मिठाई खा रहे केजरीवाल, तबीयत खराब कर बेल चाहते हैं; कोर्ट में बोली ED .
19 महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न का मामला, सांसद बृजभूषण बोले- घटना के वक्त दिल्ली में नहीं था, आरोपों की जांच हो; 26 अप्रैल तक फैसला सुरक्षित।
20 बृजभूषण की याचिका पर 26 अप्रैल को आएगा फैसला, कैसरगंज से टिकट ना मिलने पर बोले- होइए वही जो राम रचि राखा।
21 ED ने शिल्पा शेट्टी का फ्लैट कुर्क किया, राज कुंद्रा का बंगला और शेयर भी शामिल; मनी लॉन्ड्रिंग केस में 97 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच।
22 रामनवमी हिंसा की NIA करे जांच, राज्यपाल को चिट्ठी लिख BJP बोली- ‘बंगाल में हर त्योहार पर पत्थरबाजी।
23 मनीष सिसोदिया की कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ाई।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 बाढ़, सूखा और तूफान… जलवायु आपदा ला रहा दुनिया में आर्थिक संकट, UN ने दी दुनिया को बड़ी चेतावनी।
25 दुबई में बारिश ने तोड़ा 75 साल का रिकॉर्ड, भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया; PAK-अफगानिस्तान में 135 लोगों की मौत।
26 अब पीएफ खाता वालों के इलाज में होगी आसानी, दोगुनी हो गई निकासी की लिमिट
27 सिंगापुर सरकार से भारतीय मसाला कंपनी को मिला झटका, इस वजह से वापस मंगाने का दिया आदेश।
28 क्या बिना दांत का बाघ है नोटा, अमेरिका के एक नगर निगम से आया था नोटा का आइडिया।
29 बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान के गांव में बूथ कैप्चरिंग का आरोप, सपा कैंडिडेट ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र।
30 दुखों के निवारण के लिए रामबाण चलाया, मस्जिद कहां से आ गई? ओवैसी पर खूब भड़कीं माधवी लता।
31आम, आलू पूड़ी… सीएम केजरीवाल ने जेल में क्या-क्या खाया, वकील ने कोर्ट में बताई पूरी बात।
32 कैराना से लेकर तमिलनाडु तक बहुत जगह पड़ रहे बंपर वोट, किसे लगेगी चोट… हर बात समझिए।
33 संयुक्त राष्ट्र की पूर्ण सदस्यता के लिए फिलिस्तीन के प्रस्ताव पर अमेरिका का वीटो।
34 मणिपुर में पोलिंग बूथ पर गोलीबारी, 3 घायल:इम्फाल ईस्ट में EVM में तोड़फोड़, कुकी समुदाय का चुनाव बहिष्कार का ऐलान।
35 लखनऊ में धोनी के मैच के टिकट की कालाबाजारी:1600 की टिकट 3000, 2500 की 5000 रुपए में बिक रही; फर्जी ID बनाकर बल्क में खरीदी।
36 अमित शाह ने गांधीनगर से नामांकन दाखिल किया:कहा- इस बार का चुनाव बेहद अहम, मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं।
37 केरल में बर्ड फ्लू फैला, 21 हजार पक्षी मारेगा प्रशासन:8 दिन में 3500 पक्षी मरे; जिला प्रशासन का दावा- इंसानों में फैलने की संभावना नहीं।
38 MP-छत्तीसगढ़ में तापमान 42 डिग्री, आज बारिश का भी अलर्ट:5 राज्यों में हीटवेव चलेगी; हिमाचल समेत 3 राज्यों में बर्फबारी की संभावना।
39 बाबा रामदेव की सुप्रीम कोर्ट में याचिका:बिहार-छत्तीसगढ़ में दर्ज FIR पर एक्शन न हो, अदालत ने कहा- शिकायतकर्ताओं को भी शामिल करें।
40 पाकिस्तान की कमज़ोर अर्थव्यवस्था में निवेश से सऊदी अरब को क्या हासिल होगा?
41 खड़गे क्यों बोले, ‘अगर मैं अयोध्या जाता तो क्या उन्हें बर्दाश्त होता।
42 आशुतोष ने ऐसा क्या किया कि मुंबई इंडियंस के जीतने से पहले पसीने छूट गए।
43 दूरदर्शन का ‘भगवाकरण’: डीडी न्यूज़ का लोगो बदलकर भगवा करने पर नाराजगी।
============

थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *