मंगलवार, 23 जनवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ दीपंकर छाजेड़
पौष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी
============================
1 प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में दीपोत्सव, अयोध्या में राम की पैड़ी पर एक लाख दीये जले; आज से आम लोगों के लिए खुलेगा भगवान श्री राम का मंदिर।
2 रामलला ने पहने 5 किलो सोने के आभूषण, हाथ-पैर में कड़ा, कमर में करधनी; एक हाथ में सोने का धनुष, दूसरे में बाण।
3 पीएम ने भगवान राम से मांगी क्षमा, बोले- मंदिर बनाने में वक्त लग गया; विपक्ष से कहा- कुछ लोग कहते थे मंदिर बनाएंगे तो आग लग जाएगी।
4 प्राण प्रतिष्ठा में बोले मोदी- राम आग नहीं, ऊर्जा, राम व्यापक हैं, राम विश्व हैं, राम विश्वात्मा हैं।
5 भागवत बोले- रामलला आए, अब हमें विवाद से बचना होगा, CM योगी ने कहा- अयोध्या अब गोलियों की आवाज से नहीं, राम के नाम से गूंजेगी।
6 हर घर की छत पर होगा सोलर पैनल, PM मोदी ने दिखाई सूर्योदय योजना को हरी झंडी।
7 अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रुफटॉफ सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारंभ करेगी, इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही,साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।
8 राष्ट्रपति मुर्मु ने 19 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया सम्मानित, पीएम मोदी आज करेंगे संवाद।
9 अब अयोध्या होगी दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन केंद्र, हर साल 5-10 करोड़ तीर्थयात्री करेंगे रामलला के दर्शन।
10 मराठा आरक्षण के लिए मनोज जरांगे का विरोध मार्च, अहमदनगर में बोले- हमें रोका तो नतीजा बुरा होगा; डिप्टी CM अजित से पूछा-रिजर्वेशन में देरी क्यों ?
11 मथुरा में मंदिर बनने तक एक टाइम भोजन, राजस्थान के शिक्षा मंत्री का नया प्रण; राम मंदिर को लेकर भी खाई थी कसम।
12 मेघालय में राहुल गांधी ने भाजपा-संघ पर साधा निशाना, कहा- नफरत-हिंसा ने मणिपुर को बांट दिया।
13 इंडिया गठबंधन में खींचतान: सीएम ममता बोलीं- मनमानी पर अड़ी है कांग्रेस, क्षेत्रीय दलों के लिए कुछ सीटें छोड़े।
14 चीन के शिनजियांग में 7.2 तीव्रता का भूकंप, भारत में भी महसूस किए गए तेज झटके; दिल्ली-NCR में घरों से निकलकर भागे लोग।
15 गुजरात के बाद अब यूपी में राम मंदिर शोभायात्रा पर चले पत्थर, कई घायल।
16 8,1,1,2,1,9,1,4,0… ये कोई फोन नंबर नहीं बल्कि स्कोर है, 52 रन पर पूरी टीम ऑलआउट। साउथ अफ्रीका में प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम हुयी आउट।
17 अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मिला ‘महाराजा’ को विशेष निमंत्रण, श्रीराम की वंशावली और इस वंशज की पूरी कहानी।
18 वाह! लखनऊ के मुसलमानों को सलाम है… रामलला के पधारने पर निकाली शोभायात्रा, भंडारा और हनुमान चालीसा पाठ भी हुआ।
19 BPSC टीचर बनते ही लड़की ने की लव मैरिज, परिजनों ने स्कूल में किया भारी ड्रामा।
20 सुरक्षा परिषद में भारत को स्‍थायी सदस्‍यता न देना हास्‍यास्‍पद… अरबपति एलन मस्‍क ने दुनिया को दिखाया आईना।
21 बिहार: शिक्षा मंत्री का जिम्मा संभालते ही फुल फॉर्म में आलोक मेहता, केके पाठक पर कही बड़ी बात।

L.C.Baid Childrens Hospiatl
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 मेरठ में बदमाशों ने दरोगा को मारी गोली, सुबह मुठभेड़ के दौरान वारदात, चौकी इंचार्ज की हालत गंभीर।
23 हिंदुओं का मक्का… अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्ठा पर क्या बोली दुनिया, इस देश में भी हुआ राम मंदिर का उद्घाटन।
24 अचानक सीएम नीतीश पहुंचे राजभवन, राज्यपाल से की मुलाकात।
25 इजरायल को लगी अब तक की सबसे बड़ी चोट, एक झटके में मरे 21 सैनिक।
26 राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ असम की सीमा से निकलकर मेघालय में किया प्रवेश।
27 ताइवान सरकार को भारत ने दी बधाई, चीन को लगेगी मिर्ची; इस देश पर भड़का।
28 देश के नहीं होते 2 टुकड़े, अगर नेताजी PM होते; पराक्रम दिवस पर अधिकारी।
29 बाबरी विध्वंस में हाथ था-‘नहीं पैर था’, पूछते ही भड़क उठे थे बाल ठाकरे।
30 मोंटी पनेसर की भारत को वॉर्निंग, ENG को हल्के में लेने की ना करें भूल।
31 महिलाओं के IPL 2024 में मुंबई-दिल्ली के बीच पहली भिड़ंत।
32 गाजा में ‘फेल’ हुई इजरायली सेना तो सीजफायर को तैयार, हमास के हत्‍यारों को रास्‍ता देगी मोसाद, झटका या चाल ?
33 अबोध 4 साल की बच्ची का किया था यौन उत्पीड़न, महिला को 10 साल की कठोर कारावास की सजा।
34 हुडा’ में 70 करोड़ का घोटाला! हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में 18 ठिकानों पर ईडी की रेड।
35 अक्षर vs कुलदीप: कौन और क्यों इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा, रोहित किसे देंगे मौका?
36 सनातन यात्रा पर हमला, अबू शेख का वीडियो वायरल.. मुंबई के मीरा रोड में हुयी हिंसा।
37 दिल्ली में आज से कई रास्‍तें रहेंगे बंद, घर से निकलने सेे पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी।
38 राम मंदिर में फिलहाल एंट्री बंद, RAF ने संभाला मोर्चा, दर्शन की टाइमिंग बढ़ने की संभावना।
39 Earthquake: चीन में 7.2 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR में भी महसूस हुए झटके। इंडोनेशिया में 5.0 तीव्रता का आया भूकंप।
40 राजस्थान में फिर गरमा रहा पेपर लीक का मुद्दा, अब भजन लाल सरकार V/S कांग्रेस।
41 बैंक शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का।
42 गृह मंत्रालय की टीम ने मणिपुर का दौरा किया, सरकारी अधिकारियों और नेताओं से मुलाकात की।
43 पालघर में मुंबई लोकल ट्रेन की चपेट में आने से तीन रेलकर्मियों की मौत।

mona industries bikaner

==========================

थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *