मंगलवार, 07 मई देश दुनिया के विशेष 43 समाचार

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष चतुर्दशी
=============================
1 गरीबों को वापस मिलेगा लूटा हुआ धन, कानूनी सलाह ले रहा हूं’, आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर मोदी का हमला।
2 जशपुर के मतदान केंद्र में वोटर की मौत से हड़कंप मच गया है। मतदान करने पहुंचे वोटर की वोट डालने से पहले ही मौत हो गई।
3 तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग आज, मोदी-शाह अहमदाबाद में वोट डालेंगे; 7 केंद्रीय मंत्री और 4 पूर्व CM मैदान में।
4 तीसरा चरण बीजेपी के लिए सबसे अहम, पिछली बार यहीं से मिला था बूस्टर डोज; विपक्षियों पर बना ली थी बंपर बढ़त।
5 प्रियंका ने रायबरेली कार्यकर्ताओं में भरा जोश: बोलीं – अभी जिसे डर लगता है वो पीछे हट जाए…फिर हटने नहीं दूंगी।
6 मोदी यदि विश्व के सबसे बड़े नेता हैं तो देश में रोजगार क्यों नहीं लाते हैं। सत्ता पाने के लिए अरबपतियों से सांठगांठ करते हैं और कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट पार्टी बताते हैं। परिवारवाद की बात करते हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी में भाई, बहन, चाचा, चाचियां इकट्ठे हो रहे हैं। क्या यह परिवारवाद नहीं है?- प्रियंका गांधी

L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखी चिट्ठी; बोले- यह हमारे लोकतंत्र-संविधान को बचाने की लड़ाई।
8 राहुल ने लिखा, ‘मैं अब तक की आपकी सारी मेहनत के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। आपकी वजह से ही हम भारत की जनता की बात सुनकर एक क्रांतिकारी घोषणापत्र बना पाए हैं। हमने चुनाव के पहले दो चरणों में अच्छा संघर्ष किया है। हम भाजपा के झूठ और ध्यान भटकाने वाले कार्यों का विरोध करने और उन्हें हमें जवाब देने के लिए मजबूर करने में सक्षम हैं।
9 लोकसभा चुनाव में दो चरणों का मतदान पुरा हो चुका है,आज तीसरे चरण की वोटिंग जारी है।
10 टाइम्स नाउ से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, सिर्फ हमारे मौजूदा सांसदों को देखें,जब हम 2019 में जीते,तब हमारे पास करीब 359 सांसद थे, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के राजनीतिक दल हमेशा से हमारे साथ थे,यह आंकड़ा करीब 35 सांसदों का है, इसके बाद पूर्वोत्तर का साथ हमारे साथ है, ऐसे कार्यात्मक तरीके से एनडीए+ हमेशा 400 के आसपास था,संसद में हमारी ताकत पहले ही 400 है।
11 पीएम मोदी ने कहा मुझे नहीं पता कि लोग क्यों हैरान होते हैं,जब हम 400 से ज्यादा सीटें कहते हैं, सच्चाई यह है कि हम 2014 से ही करीब 400 सांसदों के समर्थन से संसद चला रहे हैं।
12 केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर SC में सुनवाई आज, दिल्ली सीएम के वकील बोले थे-गिरफ्तारी गैरकानूनी; के कविता की कस्टडी पर भी आज फैसला।
13 NIA करेगी जांच: केजरीवाल पर आतंकी संगठन से फंड लेने का आरोप, AAP बोली- 2022 में भी भाजपा ने लगाए थे ये आरोप।

mona industries bikaner

14 कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर पहली बार बोले मोदी, कहा- प्रज्वल जैसों के लिए जीरो टॉलरेंस नीति, उसे देश छोड़ने की इजाजत कर्नाटक सरकार ने दी।
15 सहयोगी दल बढ़ा रहे भाजपा की सिरदर्दी; पहले जेडीएस ने उलझाया, अब आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू ने किया मुस्लिम कोटे का समर्थन।
16 राजस्थान की भूमि भू-वैज्ञानिकों के लिए बनी सवाल; बीकानेर के बाद बालोतरा की जमीन में आई दरार।
17 तीसरे चरण में कई जगह त्रिकोणीय मुकाबले में रोचक हुआ मुकाबला, दिग्गज नेताओं ने अपने अपने उम्मीदवारों के लिए किया था प्रचार और रैलियां।
18 सूर्या के शतक से मुंबई ने जीता चौथा मैच, IPL में हैदराबाद को 7 विकेट से हराया; हार्दिक-चावला को 3-3 विकेट।
19 Modi Dance: क्या आपने देखा है PM Modi का डांस, खुद किया सोशल मीडिया पर किया शेयर।
20 OIC meeting : 57 देशों के सामने पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ उगला ज़हर।
21 HP 10th Board Result: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 10वीं कक्षा का रिजल्ट, रिद्धिमा शर्मा हैं टॉपर।
22 यूपी के दो आईपीएस अधिकारी नपे, योगी सरकार ने पीवी रामाशास्‍त्री और आनंद स्वरूप को पद से हटाया।
23 Lok Sabha Elections 2024: शरद पवार, अजित पवार और प्रणीति शिंदे समेत महाराष्ट्र में इन दिग्गजों ने डाला वोट।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में मौजूद रहेंगे 12 प्रदेशों के सीएम, कई दिग्गज भी रहेंगे साथ।
25 यूपी में बवाल; संभल में पुलिस का लाठी चार्ज, हाथरस, अलीगढ़ समेत इन जिलों में चुनाव का बहिष्कार।
26 चुनाव के चलते केजरीवाल की जमानत पर विचार: SC, एक बड़ी शर्त भी।
27 लोग तो भरोसा ही खो देंगे; बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले पर खूब भड़का SC .
28 जम्मू और कश्मीर कुलगाम में मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर, कुल तीन आतंकी ढेर।
29 T20 WC से पहले PAK में पड़ी फूट, क्या बाबर-इमाद आपस में भिड़े?
30 वोटिंग के बीच क्यों अजित के घर गईं सुप्रिया, समीकरण ही बदलते दिख रहे।
31 SC-ST से आरक्षण छीन मुस्लिमों को देना चाहते हैं, लालू के बयान पर PM .
32 पटना साहिबा से 2009 में चुनाव हर चुके शेखर सुमन ने राजनीति में रखा कदम, भाजपा में शामिल हुए हीरामंडी के नवाब।
33 लोकसभा चुनाव 2024: 11 राज्यों की 93 सीटों पर 1बजे तक लगभग 41.88% मतदान।
34 दिल्ली के सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई, आज आ सकता है फैसला।
35 मध्य प्रदेश में कांग्रेस पर जमकर बरसे मोदी, कहा ‘देश के लिए इनके इरादे खतरनाक।
36 रांची में दूसरे दिन ED की सात नए ठिकानों पर छापेमारी, फिर मिला भारी मात्रा में कैश।
37 केजरीवाल खालिस्तान के साथ मिले हुए हैं ये कोई नई बात नहीं है – रोहन गुप्ता।
38 कोर्ट से मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 15 मई तक न्यायिक हिरासत बढ़ी।
39 मतदान के अनोखे रंग:सुरक्षा घेरा तोड़ पीएम मोदी से मिलने पहुंची बच्ची; गुजरात CM के बेटे ने व्हीलचेयर से डाला वोट।
40 सलमान के घर फायरिंग मामले में पांचवीं गिरफ्तारी:राजस्थान से पकड़ा गया आरोपी, शूटरों को रेकी करने में मदद की थी।
41 कश्मीर के कुलगाम में 2 आतंकी ढेर:लश्कर कमांडर बासित डार के मारे जाने की खबर, फायरिंग से घर में आग लगी, इसी में आतंकी छिपे थे।
42 छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा, लोगों से भरी पिकअप ने गाड़ी को मारी टक्कर, 3 बच्चों समेत 5 की मौत।
43 चुनाव आयोग की विश्वसनीयता अब तक के सबसे निचले स्तर पर : खड़गे।
====================

 

 

थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *