रविवार, 09 फरवरी देश दुनिया के 44 खास समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ शुक्ल पक्ष द्वादशी
=============================
1 जल्द होगा दिल्ली के CM के नाम का ऐलान! अमित शाह के आवास पर हुई बैठक, नड्डा-बैजयंत पांडा और बीएल संतोष मौजूद।
2 दिल्ली CM की रेस में सबसे आगे प्रवेश वर्मा, मोदी का इशारा पूर्वांचल की ओर; लगभग 7 चेहरे और भी जो बन सकते हैं ‘दिल्ली के बादशाह।
3 BJP ने दो साल पहले बनाया दिल्ली विजय का प्लान, केजरीवाल से नाराज जाट-गुर्जरों को साधा, RSS ने दिलाए झुग्गियों के वोट।
4 AAP की हार के बाद आतिशी ने छोड़ा दिल्ली की CM का पद, LG को सौंपा इस्तीफा; विधानसभा भी हुई भंग।
5 छत्तीसगढ़ में बीजापुर में 31 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट, कई हथियार भी बरामद; 2 जवान शहीद।
6 राज्यों द्वारा कर योगदान के हिसाब से फंड मांगना छोटी सोच’, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान,पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में महाभारत के अर्जुन की तरह, मोदी सरकार का ‘फोकस’ पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों के विकास पर रहा है।
7 रेवड़ी-ईमानदारी फेल, AAP को ओवरकॉन्फिडेंस ले डूबा, शराब घोटाले ने केजरीवाल की इमेज बिगाड़ी, फ्री स्कीम पर भारी पड़ीं टूटी सड़कें।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 केरल में विकास कार्य ठप! प्रियंका गांधी ने फिर उठाया फंडिंग का मुद्दा, केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना।
9 पंजाब में कांग्रेस विधायक प्रताप बाजवा का बड़ा दावा, ‘AAP के 30 विधायक हमारे संपर्क में।
10 महाकुंभ में जबरदस्त भीड़, 10-15 किमी लंबा जाम, जगह-जगह गाड़ियां फंसी, जंक्शन में एंट्री का प्लान बदला।
11 वर्ष 2025 की जनवरी इतिहास में तीसरी सबसे गर्म, 20 दिन बाद गर्मी शुरू होगी; बसंत महीना छोटा हुआ, पहाड़ों में बर्फबारी 80% तक कम, उतरी भारत में सर्दी हो रही है छुमंतर।
12 IND vs ENG दूसरा वनडे: इंग्लैंड 258/6(45)।
13 देश की राजधानी में सबसे पुरानी पार्टी ने 0 की डबल हैट्रिक लगाई’, पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज।
14 दिल्ली में केजरीवाल की हार, टॉप मोमेंट्स के VIDEO: अन्ना हजारे ने कहा- शराब ने हरवाया; कुमार विश्वास बोले- यह कर्मों का फल।

pop ronak

15 दिल्ली की 14 सीटों पर कांग्रेस की वजह से हारी ‘आप’, गठबंधन न करने का भुगता खामियाजा।
16 ना बहू मिलती है ना बहुमत’, राहुल गांधी और उनकी मां पर बॉलिवुड अभिनेता और पूर्व सांसद परेश रावल ने कसा तंज।
17 मोदी ने ‘यमुना मैया की जय’ का नारा लगाया, कहा- इसे दिल्ली की पहचान बनाएंगे; AAP की हार से अन्ना हजारे को पीड़ा से मुक्ति मिली।
18 पीएम मोदी ने कहा कि आप-दा वाले यह कहकर राजनीति में आए थे कि राजनीति बदल डालेंगे, लेकिन ये कट्टर बेईमान निकले। जिस पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन से हुआ, वो ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई।
19 शराब घोटाले ने दिल्ली को बदनाम किया। कोराेना काल में आप-दा वाले शीशमहल बना रहे थे। उन्होंने घोटाले छिपाने के लिए साजिश रचीं। हम पहले विधानसभा सत्र में सीएजी की रिपोर्ट सदन में रखेंगे। भ्रष्टाचार की जांच होगी। लूटने वालों को लौटाना होगा। ये मोदी की गारंटी है- पीएम मोदी।
20 पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों में उत्साह और सुकून भी है। दिल्ली की जनता ने दिल खोलकर प्यार दिया। दिल्ली के लोगों का यह प्यार और विश्वास हम पर कर्ज है।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 दिल्ली की जनता ने साफ किया कि दिल्ली की असली मालिक जनता है। जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हुआ है। दिल्ली के जनादेश से ये भी साफ है कि राजनीति में शॉर्टकट, झूठ-फरेब के लिए कोई जगह नहीं है। जनता ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट सर्किट कर दिया।
22 कांग्रेस फिर जीरो, लेकिन 14 सीटों पर AAP को हरवाया, केजरीवाल और राहुल अपनी-अपनी होशियारी\ घमण्ड में डूबे, वरना BJP को बहुमत नहीं मिलता।
23 कैसे हारे आप के दिग्गज?: केजरीवाल-सिसोदिया से भारद्वाज तक सब ढेर, सबकी हार के अंतर से ज्यादा वोट कांग्रेस को, आप को हराने के लिए लड़ी कांग्रेस।
24 कांग्रेस हारी, कांग्रेसी खुश, कार्यकर्ता बोले- लंबे समय बाद मिली शांति,पूर्व प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को सच्ची श्रद्धांजलि है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि पार्टी की गिरावट का सबसे बड़ा कारण केजरीवाल रहे हैं जिन्होंने अपने आधारहीन आरोप लगाकर कांग्रेस नेताओं की छवि खराब करने का काम किया था।
25 राहुल को कभी माफ नहीं करेंगे केजरीवाल…वो 14 सीटें जहां हारकर कांग्रेस ने कर दिया आप का बंटाधार।
26 बंगाल दौरे पर RSS चीफ मोहन भागवत, कोलकाता रेप-मर्डर पीड़िता के माता-पिता से की मुलाकात।
27 रफ्तार राजधानी जैसी, किराया स्लीपर का; काफी रूटों पर 100 अमृत भारत ट्रेनें चलाने की तैयारी।
28 अयोध्या हार का बदला, BJP ने सपा से मिल्कीपुर छीना, 61 हजार वोट की सबसे बड़ी जीत; सपा प्रत्याशी अपने बूथ पर हारे.

29 कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि कर्नाटक में शुरू होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2025 में कई केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे, जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं। साथ ही मंत्री ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन से कर्नाटक में बड़े निवेश की उम्मीद है।
30 जाति-संस्कृति के आधार पर विभाजित करने वाली ताकतें समाज के खिलाफ; उपराष्ट्रपति ने किया आगाह।
31 USA-इंसान को लगा दी सुअर की किडनी, ऑपरेशन के बाद घर भी लौटा शख्स; डॉक्टर्स का नया कमाल।
32 अलास्का में विमान दुर्घटना के बाद बर्फ में दबे मिले 10 शव, रहस्य बना है हादसा।
33 कोई बहाना नहीं, साफ बताओ मुझे मारने की कोशिश क्यों; ट्रंप ने मांग लिया जवाब।
34 क्या हुआ उन 17 सीटों का नतीजा, जहां AAP ने विधायकों से छीनी कुर्सी।
35 कटक की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा?

36 AAP से हिसाब बराबर, अब ममता की बारी; राहुल ने सेट किए कांग्रेस के नए टारगेट।
37 कौन बनेगा दिल्ली का CM? सबसे आगे चल रहे 3 बड़े नाम; 2 तो विधायक भी नहीं हैं।
38 सावधान! चलने वाली हैं तेज हवाएं, बारिश और बर्फबारी भी होगी; मौसम विभाग का अलर्ट।
39 अब सभी बंधकों को तुरंत कर दो रिहा’, अमेरिका ने हमास को दिया अल्टीमेटम।
40 पूर्वांचल से नाता, मिल्कीपुर में जीत, दिल्ली फतह कनेक्शन… पीएम मोदी की नजर कहां है?
41 नहीं चाहता था तलाक, कोर्ट परिसर में पत्नी को आई लव यू कहकर खा लिया जहर।
42 पाकिस्तानी संदिग्ध युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिना वीजा नेपाल के रास्ते आया भारत।
43 अब कांग्रेस ने AAP को बताया बीजेपी की B टीम, दिल्ली से लेकर अयोध्या तक कमल खिल गया।
44 सेमीकंडक्टर का किंग बनेगा भारत ! 5 साल में बदल जाएगी तस्वीर, कहां होंगे चीन और अमेरिका?
===============================

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *