चूरू जिले में हुआ 75.67 प्रतिशत मतदान

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!


विधानसभा आम चुनाव -2023 के दौरान जिले के तारानगर में सर्वाधिक 82.51 प्रतिशत मतदान के साथ सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1568 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

L.C.Baid Childrens Hospiatl

चूरू, 26 नवंबर। जिले के तारानगर में सर्वाधिक 82.51 प्रतिशत मतदान के साथ सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1568 मतदान केन्द्रों पर शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।

mona industries bikaner

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मतदान समाप्ति तक चूरू जिले में 75.67 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में 77.38 प्रतिशत, तारानगर विधानसभा क्षेत्र में 82.51 प्रतिशत, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में 76.49 प्रतिशत, चूरू विधानसभा क्षेत्र में 76.83 प्रतिशत, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 72.68 प्रतिशत एवं सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 69 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि जिले में कुल 6 लाख 34 हजार 652 पुरूष एवं 6 लाख 4 हजार 578 महिला मतदाता व 8 तृतीय लिंग मतदाताओं सहित कुल 12 लाख 39 हजार 238 मतदाताओं ने मतदान किया।

उन्होंने बताया कि जिले के सादुलपुर में 97 हजार 858 पुरूष, 94 हजार 399 महिला एवं 1 तृतीय लिंग मतदाता, तारानगर में 1 लाख 11 हजार 439 पुरूष, 1 लाख 4 हजार 416 महिला व 2 तृतीय लिंग मतदाता, सरदारशहर में 1 लाख 22 हजार 817 पुरूष, 1 लाख 10 हजार 725 महिला व 2 तृतीय लिंग मतदाता, चूरू में 99 हजार 269 पुरूष, 97 हजार 4 महिला व 1 तृतीय लिंग मतदाता, रतनगढ में 1 लाख 1 हजार 214 पुरूष, 1 लाख 594 महिला व 1 तृतीय लिंग मतदाता तथा सुजानगढ़ में 1 लाख 2 हजार 55 पुरूष, 97 हजार 440 महिला एवं 1 तृतीय लिंग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

गौरतलब है कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 37 हजार 687 है, जिनमें 8 लाख 54 हजार 164 पुरुष मतदाता, 7 लाख 83 हजार 514 महिला मतदाता एवं 09 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिले के समस्त मतदाताओं, राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों, निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, सुरक्षा बलों, स्वयंसेवकों एवं मीडियाकर्मियों सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया है।

थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *