सोमवार, 06 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक कृष्ण पक्ष नवमी
==============================

1 स्वर का लोकल का ही नतीजा है कि भारत के श्रम की महक चारों दिशाओं में फैलने लगी है। एक समय ऐसा था कि कई उत्पादों के लिए भारत को कभी आयात पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर का लोकल और आत्मनिर्भर भारत के आह्वान से यह धारा बदल गई है।
2 भारत अमृत काल पहला वर्ष मना रहा है। अमृत काल के पहले वर्ष में पड़ने वाली यह दीपावली संकल्प शक्ति से युक्त भारत के नवनिर्माण की दिवाली है। भारतीय रीति और परंपराओं के जरिए त्योहार से देश के जन-जन को एक संकल्प से जोड़ा है।
3 अयोग्य घोषित हो सकती हैं महुआ मोइत्रा, ऐक्शन की तैयारी में एथिक्स पैनल।
4 केंद्र ने महादेव बेटिंग ऐप समेत 22 सट्टा एप्लीकेशन पर लगाया बैन, कहा- छत्तीसगढ़ सरकार नहीं रोक सकी।
5 : अमित शाह का बयान–बिहार जाति जनगणना में मुस्लिमों और यादवों की आबादी को बढ़ाकर दिखाया गया, मकसद तुष्टिकरण की राजनीति।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

6 राजस्थान:आखिरी सूची में कांग्रेस ने 13 प्रत्याशी बदले, दिन में हाथ थामने वालों को रात में टिकट, हेमाराम चौधरी की जगह गुड़ामालानी से कर्नल सोनाराम को टिकट दिया गया है। कर्नल सोनाराम ने रविवार को ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा, हेमाराम इस बार चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं।
7 राजस्थान में भाजपा के 3 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी, बाड़ी से रविवार को ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए गिर्राज सिंह मलिंगा को मिला टिकट; सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी घोषित।
8 नागौर में दिलचस्प मुकाबला, चाचा भतीजी के बीच इस बार रोचक मुकाबला, कांग्रेस छोड़ आई बीजेपी से ज्योति मिर्धा के सामने कांग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा से होगा कड़ा मुकाबला।
9 अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, भारत के भीतर राम राज्य की उद्घोषणा की शुरुआत है : CM योगी आदित्यनाथ।
10 ‘मध्य प्रदेश को बर्बाद करने वाला है कमलनाथ का मॉडल’, सीएम शिवराज बोले- मध्यप्रदेश में फिर आ रही बीजेपी सरकार।
11 दिवाली तक हर दिन शुभ मुहूर्त, धनतेरस पर बनेंगे एक साथ 4 राजयोग, अगले 7 दिनों में 14 शुभ योग, 6 से 12 नवम्बर तक हर दिन कोई ना कोई दिन खरीदारी के लिए शुभ।
12 शतकवीर कोहली, जडेजा के पांच विकेट ने भारत को दिलाई लगातार आठवीं जीत, साउथ अफ्रीका के शेर सिर्फ 83 पर हुए ढेर, बर्थडे पर कोहली ने वनडे में लगाया 49वां शतक, सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा सैकड़े की बराबरी की।

mmtc
pop ronak

13 ‘मैं सचिन जैसा कभी नहीं बन पाऊंगा…’, क्रिकेट के भगवान ने दी बधाई तो भावुक हुए विराट कोहली।
14 गाजा में युद्ध के 30वें दिन फोन-इंटरनेट बंद; PM नेतन्याहू बोले- बंधकों के रिहा होने तक युद्धविराम नहीं।
15 कांग्रेस के लिए अपने एक परिवार से बड़ा कोई नहीं, हर योजना करती है उनके नाम’, पीएम मोदी ने कसा तंज।
16 मोदी बोले- कांग्रेस के घोषणा पत्र में सिर्फ एक परिवार, सिवनी में कहा- दो बड़े नेता बेटों को सेट, MP को अपसेट करने में लगे।
17 बिहार में बोले अमित शाह, कहा- भ्रष्टाचार करने वालों के साथ नीतीश कुमार सत्ता का राज भोग रहे।
18 पलटूराम ने प्रधानमंत्री बनने के लिए जनादेश के साथ खिलवाड़ किया’, अमित शाह ने नीतीश कुमार पर कसा तंज।
19 केदारनाथ धाम पहुंचे राहुल गांधी, चुनाव में जीत के लिए रुद्राभिषेक करेंगे; कांग्रेस बोली- यह पूरी तरह धार्मिक दौरा।
20 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को एक बार फिर गाजा में लगभग पांच हजार बच्चों सहित लगभग दस हजार लोगों की मौत पर चिंता जताई और मांग की कि संघर्ष विराम तुरंत लागू किया जाना चाहिए।
21 ‘राजस्थान में BJP पिक्चर में ही नहीं है!’ सीएम गहलोत बोले- यहां कांग्रेस बनाम ED चल रहा।
22 राजस्थान BJP की पांचवीं लिस्ट में , 15 उम्मीदवारों के नाम का एलान, वसुंधरा समर्थकों का कटा टिकट।
23 कांग्रेस की छठी लिस्ट के 22 कैंडिडेट की डिटेल प्रोफाइल, 11 सीटों पर नए चेहरों को उतारा, 12 नेता​ओं के टिकट काटे, 4 विधायकों को दोबारा मौका।
24 कर्नाटक में विपक्ष का डिप्टी-CM को CM बनाने का ऑफर, JDS नेता बोले- हमारे जेडीएस के 19 विधायक सपोर्ट करेंगे, शिवकुमार ने कहा- मुझे कोई जल्दी नहीं।
25 छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र, किसानों की कर्ज माफी समेत कई एलान।
26 दिल्ली में प्रदूषण के कारण प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद, क्लास 6 से 12वीं तक चलेंगी ऑनलाइन क्लास।
27 आत्म सम्मान से बडी कोई चीज नहीं… दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे ने दिखाया कांग्रेस को आईना।
28 काशी की नजमा ने PM मोदी पर की PhD, उपलब्धि हासिल करने वाली ​देश की पहली मुस्लिम महिला।
29 गहलोत के लिए हाईकमान से मोल ली नाराजगी, प्रभावशाली हैं धारीवाल जिन्हें 80 की उम्र में मिला टिकट।
30 एल्विश यादव केस में थाना प्रभारी पर गिरी गाज, संपेरों को रिमांड पर लेने की तैयारी।
31 हरियाणा रोडवेज की बस में सफर, ढाबे पर पी चाय… सीएम खट्टर ने अपनी इस यात्रा को बताया ‘शानदार’ और ‘यादगार’ .
32 दिल्ली में ‘पलूशन हॉलिडे’! लेकिन क्या प्रदूषण का हल ऑनलाइन क्लासेज या स्कूल बंद करना है ?
33 विराट कोहली ने तो माहौल ही बना दिया, पत्नी अनुष्का के गाने पर थिरके, SRK का सिग्नेचर पोज भी किया।
34 RLP ने हॉट सीटों पर उतारे उम्मीदवार, आज सुबह जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची।
35 चुनावी महासमर: नए उम्मीदवार जोश से उतरे मैदान में लेकिन चुनौतियां कम नहीं, कई नए चेहरों के छूट रहे पसीने।
36 पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान केदारनाथ पहुंचे राहुल गांधी, शिव की भक्ति में हुए लीन।
37 दिल्ली में फूलने लगी सांस, सरकार ने बुलाई अहम बैठक, वर्क फ्रॉम होम के साथ सरकार ले सकती है ये बड़े फैसले
38 राजस्थान: हरिद्वार से जयपुर जा रही बस पुलिया की रेलिंग तोड़ रेलवे ट्रैक पर गिरी, चार लोगों की मौत, 26 घायल।
39 एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए 30 नवंबर तक निलंबित कीं उड़ानें; इजराइल-हमास की जंग की वजह से लिया फैसला।
40 दिल्ली में WHO की लिमिट से 20 गुणा ज्यादा प्रदूषण:हवा की क्वालिटी बेहद गंभीर, AQI 450 के पार; केजरीवाल सरकार की हाई लेवल मीटिंग आज।
41 सत्येंद्र जैन की रेगुलर जमानत पर SC में सुनवाई आज। मनी लॉन्ड्रिंग केस में 26 मई को 360 दिन बाद जेल से बाहर आए थे।
===============================

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *