पग-पग बरसे पुष्प, संत-महात्माओं के स्वागत में उमड़े नगरवासी

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

संतों ने दोनों हाथों से विश्व कल्याण का दिया आशीर्वाद, जयश्रीराम के जयकारों से हुआ अभिनन्दन
बीकानेर , 18 नवम्बर ।
शनिवार सुबह बीकानेरवासियों को शुभाशीष देने सैकड़ों संतों ने नगर परिक्रमा की। बग्गी, रथों पर सवार संतों द्वारा दोनों हाथों से विश्व का कल्याण हो ऐसा शुभाशीष प्रदान किया जा रहा था। इतना ही नहीं जनता भी जयश्रीराम के जयकारों से, पुष्पवर्षा कर संत-महात्माओं का स्वागत कर रही थी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि 19 नवम्बर, रविवार से 108 कुंडीय श्रीरामचरित मानस महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है। इससे पूर्व शनिवार को संत नगर भ्रमण एवं कलश यात्रा निकाली गई थी। एक जैसे परिधान पहने, सिर पर कलश धारण किए हजारों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।
कार्यक्रम संयोजक अशोक मोदी ने बताया कि पद्मविभूषित तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज 19 नवम्बर, रविवार सुबह नौ बजे जयपुर रोड वृन्दावन एन्क्लेव के पास पधारेंगे। जहां पर उनका स्वागत किया जाएगा। वहां से हल्दीराम प्याऊ, म्यूजियम सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, मॉर्डन मार्केट, केईएम रोड, कोटगेट थाने के आगे से डाक बंगला, रानी बाजार चौराहा, गोगागेट, प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र गंगाशहर होते हुए रामझरोखा कैलाशधाम पहुंचेंगे।

संतों ने विश्व कल्याण का दिया आशीर्वाद, जयश्रीराम के जयकारों से हुआ अभिनन्द

pop ronak

कार्यक्रम सचिव श्रीभगवान अग्रवाल ने बताया कि महंत गुरु रामदासजी महाराज के आशीर्वाद से कलशयात्रा एवं संत नगर भ्रमण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यज्ञाचार्य पं. जुगलकिशोर ओझा के आचार्यत्व में यज्ञ, पूजन अनुष्ठान किए जाएंगे। अब रविवार सुबह करीब 8:00 बजे से 108 कुंडीय श्रीरामचरितमानस महायज्ञ की शुरुआत होगी और दोपहर में 4 बजे से जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज के श्रीमुख से रामकथा का वाचन होगा।

सैकड़ों दुर्लभ संतों ने निकाली परिक्रमा
अखिल भारतीय संत संतति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविचलदासजी महाराज, मथुरा से श्यामसुंदरदासजी महाराज, चित्रकूट से महामंडलेश्वर नारायणदासजी महाराज, इंदौर से महामंडलेश्वर राधे बाबा, गुजरात से महामंडलेश्वर पतितपावनदासजी महाराज, अयोध्या से दिगम्बर अखाड़े के महामंत्री श्री वैष्णोदासजी महाराज, बक्सर बिहार से धर्माचार्य स्वामी प्रियमजी महाराज, नौसेरा जम्मू से महामंडलेश्वर श्री संतोषदासजी महाराज एवं नागौर से श्री बजरंगदासजी महाराज सहित लगभग सैकड़ों दुर्लभ साधु-संतों ने नगरपरिक्रमा की। आयोजन में अब तक लगभग 450 संत-महात्मा बीकानेर पहुंच चुके हैं।

170 से अधिक स्थानों पर हुआ स्वागत, लगभग 15 किमी निकाली नगर परिक्रमा
संत नगर भ्रमण प्रभारी कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि रामझरोखा कैलाशधाम से प्रारंभ हुआ संत नगर भ्रमण लगभग 15 किमी तक पूरे शहर में परिक्रमा लगाकर कलशयात्रा के साथ वापस सियारामनगर पहुंचा। लगभग 170 से अधिक स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा, जल सेवा के साथ संत-महात्माओं एवं यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। सुबह करीब 10:30 बजे रामझरोखा कैलाशधाम से सुजानदेसर बाबा रामदेवजी मंदिर, श्रीरामसर रोड, नत्थूसर गेट, नयाशहर थाना, जस्सूसर गेट, चौखूंटी, फड़ बाजार, हैड पोस्ट ऑफिस, सादुलसिंह मूर्ति सर्किल, केईएम रोड, कोटगेट, जेल रोड, कोतवाली, ठठेरा मोहल्ला, भुजिया बाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर, गोपनाथ महादेव मंदिर दोपहर दो बजे संत नगर भ्रमण यात्रा पहुंची, जहां पहले से ही उपस्थित कलश यात्रा में शामिल होकर सभी आश्रम पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *