बुधवार, 29 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

khamat khamana

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वितीया
=============================

1 टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू के बाद जश्न का माहौल, कई परिवारों ने मनाई दिवाली- बांटी मिठाई।
2 ‘आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा’… टनल से मजदूरों को सुरक्षित निकाले जाने के बाद PM मोदी ने किया।
3 सिलक्यारा टनल से निकाले गए श्रमिकों से बोले पीएम मोदी-आपका व्यवहार देश के लिए प्रेरणादायक।
4 सिलक्यारा सुरंग से निकले श्रमिकों को सरकार देगी 1-1 लाख रुपये, बौखनाग का मंदिर बनेगा।
5 अमित शाह की आज कोलकाता में रैली, ममता सरकार ने नहीं दी थी इजाजत, कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली अनुमति; TMC विरोध में ब्लैक डे मनाएगी।
6 प्रधानमंत्री करेंगे ​​​​​​​किरतपुर-मनाली फोरलेन का उद्घाटन, NHAI ने भेजा प्रस्ताव; PMO की हरी झंडी का इंतजार; 47KM कम होगी दूरी, डेढ़ घंटा कम वक्त लगेगा।
7 विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर कांग्रेस-BJP सतर्क, बेंगलुरु-दिल्ली के लिए अभी से बुक किए तीन चार्टर प्लेन।
8 चार राज्यों में PM मोदी ने की करीब 40 जनसभाएं, मिजोरम राज्य में एक भी नहीं;हालांकि वहां की जनता को उन्होंने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया है।
9 राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार 75.45 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश की 74.72 प्रतिशत महिलाओं और 74.53 प्रतिशत पुरुषों ने ईवीएम के जरिए मतदान किया है। यानी 0.19 फीसदी महिलाओं ने वोट देकर नई सरकार चुनने में अपनी बड़ी भूमिका निभाई।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

10 ‘कुर्सी मुझे नहीं छोड़ रही है…’ गहलोत के बयान से सचिन पायलट ने साधी चुप्पी; मजबूरी या रणनीति।
11 मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को जिताई हारी हुई बाजी, 5 विकेट से जीता तीसरा टी20; अंतिम ओवर में डिफेंड नहीं हुए 21 रन।
12 MP-राजस्थान और UP में बारिश ने बढ़ाई ठंड, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तापमान 1.2 डिग्री पहुंचा; पहाड़ों पर अगले 3 दिन वर्षा-बर्फबारी का अलर्ट।
13 कोर्ट ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब किया।
14 अंबाला में वकील की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद नाराज वकीलों ने कार्य से वंचित रहने का फैसला किया।
15 देश की सबसे बड़ी अदालत ने दिल्ली के मुख्य सचिव का कार्यकाल बढ़ाए जाने की वजह पूछी है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि वो बताए कि दिल्ली के मुख्य सचिव का कार्यकाल बढा़ने की क्या वजह है।
16 कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा KSU ने मंगलवार को नैतिक लड़ाई जीत ली, जब केरल हाईकोर्ट ने त्रिशूर के केरल वर्मा कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए वोटों की पुनर्गणना का आदेश दिया।
17 पांच राज्यों में व्यस्त प्रचार कार्यक्रम के बाद राहुल चार दिवसीय दौरे पर केरल पहुँचे।
18 तेलंगाना चुनाव – मतदान कल, निषेधाज्ञा लागू, शराब की दुकानें बंद।
19 सिक्किम जलप्रलय – सेना ने कहा, लाचेन क्षेत्र को मुख्य भूमि से जोड़ने का काम पूरा हो गया।
20 टी20आई : मैक्सवेल ने रिकॉर्ड शतक के साथ रोहित शर्मा की बराबरी कर ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिलाई।

21 CBI ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की
कर्नाटक में बिजली गिरने से दो भाइयों की मौत।
22 बेटियां क्‍यों दे रहीं जान? मुंबई में लड़कों के मुकाबले लड़कियां करती हैं अधिक खुदकुशी।
23 पेमेंट के लिए ‘बांह मरोड़े’ जाने की क्यों पड़ रही जरूरत…सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली को 2 अन्य RRTS प्रोजेक्ट के लिए बकाया भुगतान करने को कहा।
24 उत्तरकाशी टनल में फंसा था बेटा, इधर राह देखते-देखते पिता ने तोड़ा दम, बाहर आया भक्तू तो फूट-फूटकर रो पड़ा।
25 इजरायली बंधकों के रिहाई की मांग, द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का समर्थन, यूएन में फिलिस्तीन पर क्या बोला भारत।
26 उनके चट्टानी हौसले से हिमालय भी झुक गया! कैसे मजदूरों ने अपने रेस्क्यू में की एक दूसरे की मदद।
27 लाउडस्पीकर पर अजान की आवाज ध्वनि प्रदूषण नहीं… गुजरात हाई कोर्ट ने खारिज की रोक की याचिका।
28 मात्र 6 गेंदों में पड़े 22 रन, हारा भारत… सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों अक्षर पटेल को दिया 19वां ओवर।
29 लश्कर को बैन करने का यह बदला चाहता है इजरायल, अरबों की एकता से मुकाबला।
30 किसी की बहू भागी किसी की बेटी;किसान नेताओं पर BJP मंत्री के बिगड़े बोल।
31 SA दौरे पर वाइट बॉल सीरीज में नहीं खेलेंगे विराट, BCCI से मांगी छुट्टी।
32 चंद्रयान-3 के बाद भारत एक और सफलता के करीब, NASA देगा बड़ा तोहफा।
33 टनल में फंसे मजदूरों से मिलने वाले पहले ‘मसीहा’; कौन हैं मुन्ना कुरैशी।
34 मुंबई के पूर्व मेयर और उद्धव गुट के नेता दत्ता दलवी के खिलाफ मामला दर्ज, आपत्तिजनक भाषा का आरोप।
35 मॉर्निंग वॉक-योगा और साथ बैठकर खाना, सबा अहमद ने PM मोदी को बताया कैसे कटे अंधेरी सुरंग में 17 दिन।
36 ‘हम सिर्फ क्रिकेट में ही बेहतरीन नहीं…’, जब टनल मैन अर्नोल्ड डिक्स को ऑस्ट्रेलियाई PM ने दी बधाई।
37 पति-पत्नी में विवाद… हर रोज करोड़ों का नुकसान, गौतम सिंघानिया पर दोहरा संकट।
38 पानी गर्म करने वाली रॉड करते हैं इस्तेमाल तो बरतें सावधानियां, नहीं तो लगेगा झटका।
39 मुम्बई के चेंबूर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से घर ढहा, 4 लोग घायल; 11 लोगों का रेस्क्यू हुआ।
40 मणिपुर में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार हो:SC ने 11 दिसंबर तक का समय दिया; कहा- लाशों के चलते हिंसा भड़कने नहीं दे सकते।
41 प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण ही एकमात्र रास्ता: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी।

==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *