गुरुवार, 04 जनवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्ण पक्ष अष्टमी
==============================
1 केरल दौरे पर पीएम मोदी ने ‘इंडी’ गठबंधन को लिया आड़े हाथ, कहा- आस्था पर प्रहार कर रहे विपक्षी दल।
2 केरल में महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में बड़ी-बड़ी सड़कें बन रही हैं।
3 महिला आरक्षण को लंबे समय तक रोक कर रखा था। लेकिन मोदी ने आपको आपका हक दिलाने की गारंटी दी थी, जिसे पूरा कर लिया हैं।
4 पीएम ने पत्र के साथ मीरा के लिए तोहफा भेजा और परिवार के अन्य लोगों के लिए भी उपहार भेजे. पीएम मोदी ने उपहार में चाय सेट, रंगों वाली ड्राइंग बुक समेत कई सामान भेजे. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि आयोध्या में आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात कर और आपने जो चाय बनाई उसे पीकर प्रसन्नता हुई।
5 पीएम ने कहा- मुझे पूर्ण विश्वास है कि अमृत काल में आप जैसे आकांक्षा से परिपूर्ण करोड़ों देशवासियों की जीवटता और उत्साह एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा।
6 CJI बोले- वकील साहब धीरे बोलें, वर्ना बाहर कर दूंगा, 23 साल के करियर में ऊंची आवाज से कोई दबा नहीं सका, आगे भी ऐसा नहीं होगा।
7 2022-23 में इलेक्टोरल ट्रस्ट से BJP को 259 करोड़ मिले, यह सभी पार्टियों को मिले चंदे का 70%; कांग्रेस, AAP, YRS को मिलाकर 17.40 करोड़ मिले।
8 भारत में 2019 में कैंसर से 9.3 लाख मौतें, 12 लाख नए मामले दर्ज; गुटखा, शराब, वायु प्रदूषण से बढ़ रहे मरीज।
9 राजस्थान- भाजपा सरकार आपकी है, उम्मीदों पर खरा उतरेगी, युवाओं से धोखाधड़ी करने वालों को नहीं बख्शेंगे, सीएम भजनलाल बोले- SIT ने शुरू की जांच।
10 कई बार राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है’, फिर छलका मामा शिवराज का दर्द, नए आवास का नाम रखा ‘मामा का घर।
11 मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे हेमंत सोरेन, विधायक दल की बैठक में हुआ बड़ा फैसला।
12 भगवान राम शिकार करते और मांस खाते थे, NCP नेता जितेंद्र आव्हाड का विवादित बयान।
13 टेस्ट क्रिकेट का सबसे रोमांचक दिन,केपटाउन में लगी विकेटों की झड़ी, तीन खिलाड़ी दिन में दो बार आउट हुए; दूसरे दिन खत्म हो सकता है मैच, तीन सेशन में 23 विकेट गिरे; भारत की पकड़ बेहद मजबूत द. अफ्रीका ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 62 रन बना लिए हैं।
14 भारत के आखिरी छह विकेट 153 रन के स्कोर पर गिर गए। टीम इंडिया ने आखिरी छह विकेट बिना कोई रन बनाए गंवा दिए, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा।
15 ईरान में 2 धमाके, 103 लोगों की मौत, 141 घायल, पूर्व जनरल की चौथी बरसी पर जुटे थे लोग, रिमोट कंट्रोल से किए गए ब्लास्ट।
16 पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में 1150 करोड़ की योजनाएं लॉन्च की, बोले- 10 साल में हमने उन राज्यों पर फोकस किया, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया।
17 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देशभर के लोगों से प्रार्थना है कि मकर संक्रांति के दिन से छोटे-मोटे तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का अभियान चलाया जाना चाहिए।
18 जंतर-मंतर पर कुश्ती को लेकर फिर से प्रदर्शन शुरू, निशाने पर बजरंग पूनिया, साक्षी और विनेश फोगाट।
19 ड्राइवर्स हमारी अर्थव्यवस्था के पहिए, केंद्र परेशान न करे’, हिट एंड रन कानून पर प्रियंका ने उठाए सवाल।
20 ‘संसद में सांसद के तौर पर एंट्री नहीं’, निष्कासन पर महुआ मोइत्रा को राहत नहीं, SC में 11 मार्च को अगली सुनवाई।
21 पेट्रोलियम मंत्री ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की खबर को बताया अफवाह, बोले – तेल कंपनियों से नहीं हुई कोई बातचीत।
22 अडाणी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट का SIT जांच से इनकार, सेबी को जांच के लिए और 3 महीने का समय दिया, अडाणी बोले- सत्यमेव जयते।
23 पटना में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, क्रू मेंबर ने बताया खराबी है, वापस लौटा विमान; सभी यात्री सुरक्षित।
24 नीतीश कुमार बन सकते हैं I.N.D.I.A के संयोजक, लालू, खड़गे और पवार के साथ वर्चुअल मीटिंग की; सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा।
25 झारखंड CM के करीबियों के 12 ठिकानों पर ED रेड, मीडिया सलाहकार के घर लॉकर तोड़ा गया; कोलकाता-राजस्थान में भी तलाशी
26 शिवराज बोले- कई बार राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है, बुधनी में कहा- तुम्हें छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा; सुनकर रो पड़ी ‘लाड़ली बहनें’.
27 गोगामेड़ी हत्याकांड पर राजस्थान में 15 जगह NIA के छापे, पिलानी से लॉरेंस गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, हरियाणा में भी 10 जगहों पर रेड।
28 अरविंद केजरीवाल आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे, जांच एजेंसी ने तीसरी बार समन जारी किया था, AAP बोली- चुनाव के पहले नोटिस क्यों
29 असम में बस-ट्रक की टक्कर, 12 की मौत, 30 घायल, कोहरे के कारण एक्सीडेंट हुआ, बस में सवार 45 लोग पिकनिक मनाने जा रहे थे
30 UP और MP में सुबह बारिश, 12 राज्यों में काेहरा, दिल्ली में 26 ट्रेनें लेट; राजस्थान, बिहार समेत 11 राज्यों में बरसात हो सकती है
31 साउथ अफ्रीका 55 रन पर ऑलआउट, भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर, 24 ओवर भी नहीं खेल सके; सिराज को 6 विकेट,सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी।
32 ईरान में 20 मिनट के अंदर दोहरे विस्फोटों में 95 लोग की मौत, 173 घायल।
33 जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़।
34 AAP को डर: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हो सकते है गिरफ्तार,CM आवास के बाहर बढ़ाई सुरक्षा।
35 पंजाब : 49 शहरों के मास्टर प्लान टेंडर में घोटाला, 20 करोड़ ज्यादा में ठेका देने की तैयारी।
36 दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिरेगा, AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज।
37 सीनियर आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स नेशनल – दीपा कर्माकर चमकीं, रेलवे ने महिला टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
38 जेलों में जातिगत भेदभाव को लेकर केंद्र और 11 राज्यों को सुप्रीम कोर्ट के नोटिस।
39 मोदी सेल्फी पॉइंट की लागत बताने के बाद बिना नोटिस के मध्य रेलवे के पीआरओ का तबादला।
40 सुप्रीम कोर्ट ने खनन परियोजनाओं को पूर्वव्यापी पर्यावरणीय मंज़ूरी देने के केंद्र के आदेशों पर रोक लगाई।
41 छत्तीसगढ़ में भाजपा ने सत्ता में आते ही अडानी समूह के खनन के लिए पेड़ कटाई तेज़ की: एक्टिविस्ट।
42 यूपी: बीएचयू की छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपियों ने छेड़छाड़ की तीन और वारदातें क़बूलीं।
43 महिला कर्मचारी वैवाहिक कलह की स्थिति में पेंशन के लिए संतान को नामित कर सकती हैं: केंद्र।
==================================