सेठ रावतमल बोथरा कन्या महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन हुआ
बीकानेर \ गंगाशहर , 10 मार्च। सेठ रावतमल बोथरा कन्या महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परीक्षाऐं 14 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। इसलिए 9 मार्च को विदाई कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी मोहनलाल गोलछा थे तथा अध्यक्षता किसनलाल कांकरिया ने की।
अतिथियों का परिचय एवं सम्मानित करते हुए प्रबंधक शांतिलाल बोथरा ने कहा कि नोखा से पधारे हुए समाज सेवी एवं धार्मिक व्यक्तियों के कारण ही नोखा निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है।
समारोह में अतिथियों द्वारा पूर्व में आयोजित सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
अंतिम वर्ष की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं से निम्नलिखित छात्राओं का चयन किया गया। Miss Farewell – कोमल भाटी ,. Miss Talent — हर्षिता माण्डन, Miss Inosocent – आयशा रंगरेज तथा Miss Slim – खुशबू सेवग विजेता रही।
प्राचार्य डॉ. सुनीता प्रभाकर ने विद्यार्थियों को उच्च परिक्षा परिणाम के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी व्याख्याता श्रीमती मनीषा डागा एवं व्याख्याता जयश्री पंचारिया ने किया। महाविद्यालय निदेशक कमल बोथरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।