चुनाव दायित्व अहम, सक्रियता से करें निर्वहनः साख

shreecreates

चूरू, 20 अक्टूबर। सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख ने कहा है कि चुनाव दायित्व सबसे अहम हैं। चुनाव के दौरान संयोजित कार्मिक सक्रियता के साथ चुनाव दायित्वों का निर्वहन करें।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

एडीएम साख सुजानगढ़ ने शुक्रवार को सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर स्टेशन रोड स्थित स्थानीय रतन देवी सेठिया सीनियर सैकण्डरी पब्लिक स्कूल में विधानसभा आम -चुनाव 2023 के लिए पीठासीन अधिकारियों, मतदान दलों का एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण में निर्देश दिए।

pop ronak

उन्होंने कहा कि सभी मतदान दल सभी प्रक्रियाओं को भली-भांति समझ लें और संशय की स्थिति में विचार -विमर्श करते हुए स्पष्ट करें।

इस अवसर पर रिटनिर्ंग अधिकारी रमेश कुमार ने उपस्थितों से परिचय लेते हुए मतदान प्रक्रिया, ईवीएम हैन्ड्सऑन, मॉक पोल, सीआरसी, ईवीएम सीलिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

रिटनिर्ंग ऑफिसर रमेश कुमार ने स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विधानसभा चुनाव-2023 में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित कर आवश्यक रूप से मतदान की शपथ दिलाई। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी सुजानगढ़ तहसीलदार कुलदीप भाटी ने प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण किया।

प्रशिक्षण पर्यवेक्षक डॉ सरदार सिंह रेवाड़ ने बताया कि आठ प्रशिक्षण कक्षों में एएलएमटी द्वारा पीपीटी के माध्यम से गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एक एलएमटी डॉ मदनलाल पिलानिया, मनोहर सिंह शेखावत, हेमाराम मेघवाल, प्रकाश कुमार, अमिल दजी, पप्पूराम मीणा, वेद प्रकाश भागू, राजेन्द्र स्वामी, महेन्द्र कुमार, सुरेश रतावा, सांख्यिकी निरीक्षक हेमलता शर्मा, राजस्व लेखाकार लक्ष्मण पूनियां, ओमप्रकाश, जितेन्द्र कुमार, नरेश कुमार, जिला मुख्यालय से प्रशिक्षण एवं डाकमत पत्र प्रकोष्ठ कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *