जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन भी विद्यार्थियों मे उत्साह
बीकानेर , 5 जनवरी। श्री जैन स्नातकोत्तरमहाविद्यालय मेंआज दूसरे दिन म्यूजिकल चेयर, चित्रकला व जलेबी खाओं आदि प्रतियोगितओं का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियो ने उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. शिवरामसिंह झाझड़िया ने कहा कि विद्यार्थियों के विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इससे छात्रों मे छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का अवसर मिलता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. राजेन्द्र चौधरी ने विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियाॅ आयोजित करने से विद्यार्थियो को नैतिक शिक्षा मिलती है और उनमे नैतिक मूल्यों का विकास होता है।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ललित जीनगर व द्वितीय स्थान अदनान अली ने प्राप्त किया। इसी प्रकार जलेबी खाओं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सचिन विशनोई व द्वितीय स्थान जयंत ने प्राप्त किया वम्युजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुष सेठिया व द्वितीय स्थान इन्द्रजीत ने प्राप्त किया।