बीकानेर में मतदान के फाइनल आंकड़े सामने आये जो भाजपा के लिए मुशिकल पैदा करेगें, कुल 11.08 लाख वोट पड़े

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

  • सबसे ज्यादा अनूपगढ़ में 1.67 लाख, दूसरे नंबर पर बीकानेर पश्चिम में 1.53 लाख वोट ये भाजपा के लिए मुशिकल पैदा करेगें

 

बीकानेर , 20 अप्रैल। बीकानेर लोकसभा सीट के लिए मतदान की अंतिम आंकड़े जारी हो गए है। बीकानेर में कुल 54.11 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि सर्वाधिक मत अनूपगढ़ और इसके बाद बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पड़े। मतदान के प्रति सबसे कम रुझान नोखा क्षेत्र में रहा, वहीं श्रीडूंगरगढ़ और कोलायत में भी अपेक्षा से कम मतदान ने नेताओं के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच दी है।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

शनिवार को प्रशासन ने मतदान प्रतिशत को अंतिम रूप दिया। पहले जहां मतदान 53.96 फीसदी मतदान बताया गया था, जिसमें अब सुधार करते हुए अंतिम आंकड़ा 54.11 प्रतिशत हो गया है। हर बार की तरह इस बार भी मतदान में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या ज्यादा रही। इसके बाद महिलाओं की संख्या कम नहीं है।

mona industries bikaner

कम मतदान होने से नेता हुए आशंकित

कम मतदान होने से बीकानेर के राजनीतिक हल्कों में चिंता बढ़ गई है। कांग्रेस और भाजपा दोनों के समर्थक अपने अपने हिसाब जीत का गणित लगा रहे हैं। बीकानेर पश्चिम में 2 लाख 37 हजार 606 मत पड़े थे, जो लोकसभा में घटकर 1 लाख 53 हजार 752 हो गए हैं। यह भाजपा प्रत्याशी के लिए अच्छा नहीं बता रहें है। तब 75.01 प्रतिशत मतदान हुआ था। न सिर्फ बीकानेर पश्चिम बल्कि सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव की तुलना में कम मतदान हुआ है।

पिछले चुनाव का रिकार्ड

पिछले लोकसभा चुनाव यानी वर्ष 2019 में भाजपा को 6 लाख 57 हजार 743 वोट मिले थे। और कांग्रेस को यहां 3 लाख 93 हजार 662 वोट मिले। वहीं हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीकानेर लोकसभा की आठों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को 6 लाख 47 हजार सात वोट मिले जबकि कांग्रेस को यहां पांच लाख 86 हजार 239 वोट मिले। इसका अर्थ यह हुआ की कांग्रेस को 60768 वोट काम मिले थे। परन्तु बीकानेर पश्चिम में 83854 वोट विधानसभा चुनाव के समय से कम मतदान होना भाजपा को नुकशान होता दिख रहा है। इसके अलावा अनूपगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग होना कांग्रेस को फायदा होता दिख रहा है। बाकी विधानसभा क्षेत्रों में हुयी वोटिंग का असर दोनों ही तरफ बराबर का माना जाए तो मामला बीकानेर में भाजपा के लिए मुशिकल पैदा कर सकता है। दोनों ही राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव 23 के वोटर्स को भी खींचकर वापस मतदान केंद्र पर लाने में सफल नहीं हुई।

बीकानेर लोकसभा सीट के लिए मतदान की अंतिम सूची जारी हो गई है। बीकानेर में कुल 54.11 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि सर्वाधिक मत अनूपगढ़ और इसके बाद बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पड़े। मतदान के प्रति सबसे कम रुझान नोखा क्षेत्र में रहा, वहीं श्रीडूंगरगढ़ और कोलायत में भी अपेक्षा से कम मतदान ने नेताओं के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच दी है।

शनिवार को प्रशासन ने मतदान प्रतिशत को अंतिम रूप दिया। पहले जहां मतदान 53.96 फीसदी मतदान बताया गया था, जिसमें अब सुधार करते हुए अंतिम आंकड़ा 54.11 प्रतिशत हो गया है। हर बार की तरह इस बार भी मतदान में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या ज्यादा रही। इसके बाद महिलाओं की संख्या कम नहीं है।

कहां कितने वोट

विधानसभा क्षेत्र कुल मतदान
अनूपगढ़ 167261
खाजूवाला 139532
बीकानेर पश्चिम 153752
बीकानेर पूर्व 150098
कोलायत 120481
लूणकरनसर 133056
श्रीडूंगरगढ़ 130015
नोखा 114223
कुल 1108418

 

थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *