2623 महावीर जयंती पर सुबह शोभायात्रा, मुख्य समारोह गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर में होगा

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

  • 2623वें भगवान महावीर जन्मकल्याण पर आयोजित होंगे भव्य आयोजन
  • जैन पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा , तेरापंथ भवन में नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप हुआ , एकासना रविवार को

बीकानेर, 20 अप्रैल। जैन तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर रविवार को प्रातः 7. 30 बजे जवाहर विद्यापीठ भीनासर व दिगंबर नसिया जी बीकानेर से शोभा यात्रा भगवान महावीर के जीवन से सम्बंधित झांकियों व उपदेशों के बैनरों के साथ निकलेगी।
जैन जवाहर विद्यापीठ भीनासर से शोभायात्रा को झण्डी संभागीय आयुक्त वन्दना सिंघवी दिखलायेगी। गंगाशहर के विभिन्न मार्गो से होती हुयी शोभा यात्रा तेरापंथ भवन , गंगाशहर से गोपेश्वर बस्ती होते हुए नेमिनाथ – लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेगी वहां से बड़ा बाजार में बीकानेर से प्रारम्भ हुयी शोभा यात्रा के साथ मिलन होगा। वहां से विशाल शोभा यात्रा गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर पहुंचेगी जहाँ पर मुख्य समारोह जैन चारित्रात्माओं के सान्निध्य होगा। समारोह की मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी होगी। शनिवार को सायं 8 बजे महावीर प्रार्थन सभा काआयोजन जैन महासभा बीकानेर ने जैन पब्लिक स्कूल में किया। मगन कोचर व सुश्री कोमल पुगलिया के भक्ति गीतों ने सबको भाव विभोर कर दिया।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

रविवार को मंदिरों में पूजा, पक्षाल, आरती, भक्ति संगीत के आयोजन होंगे। जैन यूथ क्लब के दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को तेरापंथ भवन में सुबह से शाम तक नवकार महामंत्र का जाप किया गया। जापमें सामयिक, उपवास सहित विभिन्न तपस्या करते हुए सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने हिस्सा लिया । रविवार को तेरापंथ भवन में ही सामूहिक एकासना का आयोजन होगा।
जैन यूथ क्लब के सचिव विशाल गोलछा ने बताया कि सुबह सात बजे शुरू हुआ नवकार महामंत्र का जाप शाम सात बजे तक निर्बाध चला। भगवान महावीर स्वामी के विशेष रोशनी वाले आदमकद ध्यान मुद्रा का चित्र को स्थापित किया गया । जाप करने वाले श्रावक श्राविकाओं के बैठने, जल व छाछ आदि की व्यवस्था की गई। माळा, जैन ध्वज सुलभ करवाया गया। जाप स्थल पर शांति व सुगमता से ध्यान व जाप के लिए जैन पंचरंगी ध्वज आदि सजावट की गई। जैन यूथ क्लब के अनेक कार्यकर्ता गंगाशहर, भीनासर, बीकानेर, उदासर,उदयरामसर से आत्म शुद्धि के लिए जाप में हिस्सा लेने वाले श्रावक-श्राविकाओं की विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे थे।
जैन यूथ क्लब के सह सचिव दर्शन सांड जैन ने बताया कि रविवार को कर्मों की निर्जरा करे लिए सामूहिक एकासना का आयोजन विभिन्न चरणों में होगा। पहला चरण पूर्वान्ह सवा बारह बजे, दूसरा दोपहर सवा एक बजे व तीसरा दोपहर सवा दो बजे होगा। श्रावक-श्राविकाएं एक पंगत में बैठकर परमात्मा का स्मरण करते हुए एकासना यानि (एक समय एक मुर्हूत यानि 48 मिनट) सात्विक भोजन ग्रहण करेंगे। दोनों कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए आसानियों का चौक व कोचरों के चौक से बुजुर्गों व महिलाओं के लिए छोटे वाहन की तथा उदासर से तेरापंथ भवन तक बस की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि सकलश्री जैन संघ, जैन महासभा व जैन यूथ क्लब व श्री दिगम्बर जैन प्रबंधन समिति के संयुक्त प्रयासों से लेडी एल्गिन स्कूल के सामने स्थित दिगम्बर जैन नसियाजी व भीनासर की जवाहर विद्यापीठ से सुबह साढ़े सात बजे शोभा यात्रा निकलेगी। दोनों रैलियां गोगागेट के गौड़ी पार्श्वनाथ में एक होकर मुख्य समारोह में शामिल हो जायेगी। यह समारोह जैन महासभा द्वारा आयोजित किया गया है । मुख्य समारोह जैन तेरापंथ व खतरगच्छ की साध्वीवृंद के सान्निध्य में होगा।

mona industries bikaner

भगवान महावीर के मंदिरों में कार्यक्रम
भगवान महावीर जयंती पर रविवार को श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में खरतरगच्छ ज्ञान वाटिका के बच्चों की ओर से रांगड़ी चौक, मुकीम बोथरा मोहल्ले की बोहरों की सेहरी (गली) सुबह सात बजे सामूहिक स्नात्र महोत्सव आयोजन किया जाएगा । आयोजन से जुड़े पवन खजांची ने बताया कि परमात्मा भगवान महावीर स्वामी की अंगी रचना व शाम सात बजे 108 दीपक की आरती की जाएगी।

बैदों का महावीरजी
बैदों के चौक के छह शताब्दी प्राचीन बैदों के महावीरजी मंदिर में उनके जन्म कल्याणक दिवस पर सुबह साढ़े छह बजे से रात आठ बजे तक सामूहिक पूजा, भक्ति, वार्षिक ध्वजा रोहण समारोह सहित विविध कार्यक्रम होंगे। श्री जैन श्वेताम्बर महावीर स्वामी जी का मंदिर ट्रस्ट के सचिव भूपेन्द्र बैद ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे सामूहिक भक्तामर पाठ,आठ बजे पक्षाल एवं चंदन पूजा, साढ़े आठ बजे शांति स्नात्र एवं शांति कलश, सुबह सवा ग्यारह बजे ध्वजारोहण,दोपहर डेढ़ बजे भगवान महावीर स्वामी की पंच कल्याणक पूजा, शाम साढ़े सात बजे 108 दीपक की आरती व उसके बाद भक्ति संध्या होगी।

आसानियों का चौक
आसानियों के चौक के चौक के श्री पार्श्वचन्द्र जैन श्वेताम्बर गच्छ के भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में साध्वीश्री पद्मप्रभा व सुव्रताश्रीजी के सान्निध्य में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव व श्री अरिहंत जैन मंडल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर शांतिधारा अभिषेक किया जाएगा। पार्श्वचंद्र गच्छ संघ के सचिव प्रताप रामपुरिया ने बताया कि श्री अरिहंत जैन मंडल के कुलदीप सुराणा व संजय बोथरा के नेतृत्व में शांति धारा अभिषेक के अनुष्ठान को अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि सुबह सवा दस बजे विभिन्न प्रकार के औषधि युक्त जल एवं बीज मंत्रों के उच्चारण से शांति धारा अभिषेक सुश्रावक सौरभ राखेचा विधि विधान से अभिषेक करवाएंगे। शाम साढ़े सात बजे 108 दीपकों की आरती होगी।

दिगम्बर जैन नसियाजी
पुरानी जेल रोड पर स्थित दिगम्बर जैन नसियाजी के भगवान महावीर स्वामी के मंदिर सुबह सवा छह बजे से सवा सात बजे तक पूजा व पक्षाल का आयोजन होगा। उसके बाद शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्री दिगम्बर जैन प्रबंध समिति (ट्रस्ट) के सचिव धनेश जैन ने बताया कि रैली में सिंहासन पर श्रीजी महावीर स्वामीजी की प्रतिमा, उनके जीवन आदर्शों व संदेशों के तेल चित्र होंगे। रैली भुजिया बाजार के महात्मा चौक स्थित दिगम्बर जैन समाज के मूल नायक भगवान पार्श्वनाथ व भगवान महावीर स्वामी के मंदिर होते हुए गौड़ी पार्श्वनाथ पहुंचेगी। वहां मुनि व साध्वी वृंद के सान्निध्य में होने वाले सामूहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पुनः दिगम्बर जैन नसिया जी पहुंचेगी। उन्होंने श्रावकों से सफेद व श्राविकाओं से केसरिया व लाल वस्त्र पहन कर अहिंसा रैली में शामिल होने की अपील की है।
जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना ने समस्त जैन समाज से अपने प्रतिष्ठानों का अवकाश रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है की शोभा यात्रा में पुरुष सफ़ेद व महिलायें लाल चुंदड़ी की साडी पहन कर शामिल होवें .

2623वें भगवान महावीर जन्मकल्याण पर आयोजित भव्य आयोजन को लेकर दिगंबर नसियाजी में आम सभा आयोजित हुयी. बैठक में निर्णय किया गया कि जैनधर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव 21 अप्रेल 2024 रविवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना ने बताया कि जैल रोड स्थित दिगम्बर नसिंया जी मन्दिर परिसर में आयोजित हुई आम सभा में यह निर्णय लिया गया कि महावीर जयन्ती के अवसर पर 21 अप्रेल, 2024 को प्रातः 07:30 बजे बैण्ड बाजो सहित दो शोभा यात्राऐं बीकानेर व गंगाशहर भीनासर से अलग अलग रवाना होकर गौड़ी पाश्र्वनाथ पंहुचेगी।

बीकानेर से यह शोभा यात्रा दिगम्बर नसियां मन्दिर से रवाना होकर अनेक मार्गो से होती हुई गौड़ी पाश्र्वनाथ जैन मन्दिर पंहुचेगी व गंगाशहर भीनासर से रवाना यह शोभायात्रा जैन जवाहर विद्यापीठ से प्रारम्भ होकर अनेक मार्गो से होती हुई गौड़ी पाष्र्वनाथ जैन मन्दिर पंहुचेगी। जैन महासभा बीकानेर के महामंत्री मेघराज बोथरा ने महावीर कल्याणक के कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20 अप्रेल 2024 को सायं जैन पब्लिक स्कूल परिसर में महावीर प्रार्थना, 21 अप्रेल 2024 सुबह 7:30 बजे जैन जवाहर विद्यापीठ, भीनासर एवं दिगम्बर नसिया जी बीकानेर से शोभायात्रा प्रारम्भ होगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गौड़ी पाश्र्वनाथ मन्दिर पहूँचेगी।

इसी दिन सुबह 9:30 बजे से गौड़ी पाश्र्वनाथ मन्दिर परिसर में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें समग्र जैन समाज के साधु – साध्वीयों का सान्निध्य प्राप्त होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बद्धानी ने बताया कि इस शोभायात्रा में विभिन्न शालाओं व संस्थाओं से भगवान महावीर के जीवन प्रसंगों व अवदानों से सम्बन्धित आकर्षक सजीवित झांकिया भी सम्मिलित होगी। इन झांकियों हेतु 4100/ प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी। गंगाशहर भीनासर की शोभायात्राओं की व्यवस्थाओं का दायित्व तेरापंथ युवक परिषद् गंगाशहर के सदस्य निर्वहन करेंगे।

पूर्व अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने जैन समाज व जैनेत्तर समाज से आग्रह किया है कि सभी भगवान महावीर के जन्मकल्याणक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज करवाये। उन्होंने बताया कि जन्मकल्याणक की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। सभी संघो के स्थानको पर कार्यक्रमों के बैनर लगवाये जा रहे है। जैन समाज के सभी घरों में जैन ध्वज लगवाने की भी व्यवस्था कि गई है। जयचन्दलाल डागा, सी ए इन्द्रमल सुराणा, चम्पकमल सुराणा, सुरेन्द्र बद्धानी, मेघराज बोथरा, राजेन्द्र लुणिया, जयचन्दलाल सुखानी, विजय बाफना, भंवरलाल गोलछा, देवेन्द्र बोथरा, शिखरचन्द सुराणा, मनोज सेठिया, किशनलाल बैद, रविन्द्र रामपुरिया, अशोक श्रीश्रीमाल, धनेश जैन, महेन्द्र बोथरा,संजय बाफना, विमल गोलछा, राजेश बोथरा, हेमन्त सिंगी, जसकरण छाजेड़,, जिनेन्द्र जैन, मानमल सेठिया, पारस खजांची, प्रिती डागा, शान्ता भूरा, सुमन छाजेड़, स्वाती छाजेड़, रेणु बोथरा, सुनिता बाफना, पिंकी सेठिया, कुसुम बैगानी, सरिता नाहटा, बिन्दु छाजेड़, संतोष बोथरा, बबिता जैन, गायत्री महात्मा, मनोज जैन,लीला कोठारी , चंचल बोथरा, धनलक्ष्मी जैन, संगीता महात्मा उपस्थित रहे।

थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHISथार एक्सप्रेस परिवार आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी को भावांजलि अर्पित करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *